Site icon Bloggistan

दमदार साउंड क्वालिटी वाले ये Bluetooth Earbuds मात्र 800 रुपए में, फटाफट करें ऑर्डर

cheapest Bluetooth Earbuds

cheapest Bluetooth Earbuds

8 अक्टूबर 2023 से अमेजॉन पर अमेजॉन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल 2023 (Amazon Great India Festival 2023) में कई शानदार ऑफर्स की शुरुआत हो गई है. यह ऑफर 15 अक्टूबर 2023 तक चलेगा जिसमें कई कंपनियों के धांसू फीचर और तगड़ी बैटरी बैकअप वाले इयरबड्स (Bluetooth Earbuds) भी लिस्ट किए गए हैं. अगर आप नया इयरबड्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस लिस्ट को देख सकते हैं. इस अमेज़न सेल 2023 में आप वॉयरलैस इयरबड्स को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं किस पर कितना छूट मिल रहा है?

boAt Airdropes 141 Bluetooth Earbuds

लोगों के बीच काफी लोकप्रिय boAt Airdropes 141 Bluetooth को एक बार के फुल चार्ज में आप 42 घंटे आसानी से चला सकते हैं. इसमें कंपनी ने फास्ट ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी और मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम दिया है. वहीं इसका इस्तेमाल आप एक्सरसाइज और जिम के समय भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं. हालांकि, से टच कंट्रोल से लैस किया गया है. इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन से 80% डिस्काउंट में 899 रुपए की कीमत में खरीद सकते है.

ये भी पढ़ें: बहन को गिफ्ट करें मात्र 1,475 रुपए की मंथली EMI पर Oppo का ये धांसू फोन, फटाफट करें ऑर्डर

boAt Airdropes 81

कंपनी की इस दमदार और धांसू फीचर वाले इयरबड्स (Bluetooth Earbuds) को आप अमेजॉन पर चल रहे बंपर ऑफर में केवल 800 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इस वायरलेस ब्लूटूथ इयरबड्स को आप एक बार फुल चार्ज में आसानी से 50 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें कई तरह के फीचर्स भी दिए गए हैं जो आपके बेहद कम के हैं.

boAt Airdropes 170

कंपनी का यह इयरबड्स (Bluetooth Earbuds) टच कंट्रोल एक्सेस और शानदार ऑडियो क्वालिटी के साथ लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. जिसे कंपनी ने वॉइस असिस्टेंट और कॉल रिसीवर कट जैसे फीचर्स के साथ रोल आउट किया है. वहीं इसे एक बार फुल चार्ज में आप आसानी से 50 घंटे तक उसे कर सकते हैं. इसकी कीमत अमेजॉन पर चल रहे ऑफर 76% के डिस्काउंट के साथ 1099 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version