Site icon Bloggistan

Birthday Reminder: अब नहीं भूलेंगे गर्लफ्रेंड का बर्थडे, फटाफट ऐसे सेट कर दीजिए रिमांइडर, पढ़ें डिटेल

Birthday Reminder

Birthday Reminder

Birthday Reminder: अक्सर होता है जब हम तामझाम के चक्कर में अपने पार्टनर का ही बर्थडे भूल जाते हैं. ऐसे में हमारे सामने मुश्किल खड़ी हो जाती है. पार्टनर को मनाना भी इस मौके पर बहुत मुश्किल टास्क हो जाता है लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद आपको बर्थडे भूलने की समस्या से मुक्ति मिलने वाली है. हम इस लेख में आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं. जिसके जरिए आपको बर्थडे तो याद रहेगा ही साथ ही आप बर्थडे सरप्राइज भी दे सकेंगे तो चलिए फिर जान लेते हैं कौन सा है ये तरीका.

गूगल रिमांडर करेगा बर्थडे याद रखने का काम

Birthday Reminder

जी हां, आपके पार्टनर का बर्थडे याद रखने का काम आपको नहीं बल्कि गूगल के फीचर, गूगल रिमांडर को करना पड़ेगा. ये फीचर ऐसे मौके पर बेहद काम का साबित हो सकता है. इस फीचर के जरिए आप गर्लफ्रेंड के साथ ही किसी दोस्त या परिवार किसी भी सदस्य का जन्मदिन याद रख सकेंगे और उन्हें सरप्राइज भी दे सकेंगे. आपको इस फीचर को यूज करने के लिए ज्यादा कुछ तामझाम जोड़ने की जरूरत नहीं है. सिर्फ आपको गूगल रिमांडर वाले फीचर पर जाकर बर्थडे का दिन एड कर देना है. बस आपका काम खत्म. यहां से शुरू होता है गूगल का काम. दरअसल, गूगल का ये फीचर इस इनफॉर्मेंशन को गूगल अकाउंट पर सेव कर लेता है. ये जानकारी फोन के चेंज करने पर भी नहीं हटती है. जब भी स्पेशल दिन की तारीख नजदीक आती है तो आपके ताऱीख के हिसाब से ये समय पर रिमांडर देता रहता है.

ऐसे सेट कर सकते हैं बर्थडे रिमांडर

Birthday Reminder

ये भी पढ़ें- Phone Overheating Problem: ये काम करते ही फोन गर्म होने की समस्या से तुरंत मिल जाएगा छुटकारा, जानें डिटेल

इस स्टेप में आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाकर किसी के लिए भी बर्थडे रिमांडर सेट कर सकते हैं. इसमें आप वकायदा मंथ, तारीख यहां तक की समय भी सेट कर सकेंगे.

ऐसा करने के बाद गूगल का ये कमाल फीचर आपको अपडेट कर देगा औऱ आप समय पर अपने चहेते लोगों को जन्मदिन की बधाई दे सकेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version