Best Touch Screen Laptops: लैपटॉप आज हमारी अहम जरूरतों में से एक है. ज्यादातर काम इसके जरिये ही निबटाए जाते हैं लेकिन जब हम कहीं ट्रैवल वगैरह कर रहे होते हैं तो लैपटॉप पर काम करना मुश्किल टास्क हो जाता है. खासतौर से जो लोग ऑफिस का काम करते हैं उनके लिए तो इस समय काफी दिक्कत होती है,ऐसे में उनकी कोशिश होती है कि उन्हें कोई ऐसा डिवाइस हाथ लग जाए तो एकदम लैपटॉप का अल्टरनेट हो और उस पर सारे काम किए जा सकते हों तो आज हम आपके लिए Best Touch Screen Laptops लेकर आए हैं. जो आपके लिए ऐसी स्थिति में बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं.
क्या होता है Touch Screen Laptops
पहले जान लेते हैं कि आखिर टच स्क्रीन लैपटॉप होते क्या हैं. दरअसल, इस तरह के डिवाइस हर मामले में सामान्य लैपटॉप की तरह ही होते हैं लेकिन इन्हें यूज करना इनके मुकाबले थोड़ा आसान होता है. क्युंकि ये साइज में काफी छोटे होते हैं और इन्हें अपनी फिंगर और लाइटपैन से यूज किया जाता है. इसमें आपको कीबोर्ड पर टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि मोबाइल की तरह ही इन्हें यूज किया जा सकता है. इस तरह के लैपटॉप आर्किटेक्चर, कैरिकेचर बनाने वाले, पेंटर्स, डिजाइनर आदि के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होते हैं. नीचे हम आपको कुछ Best Touch Screen Laptops बता रहे हैं. जिनमें से आप अपने बजट और सहुलियत के हिसाब से किसी के साथ भी जा सकते हैं.
HP Pavilion X360 Laptop
लिस्ट में पहले नंबर पर 14 इंच के स्क्रीन साइज के साथ आने वाला HP Pavilion X360 Laptop शामिल है. ये सिंगल टैप पर टास्क परफॉर्म करता है. इसमें आप एक ही साथ कई टैब पर काम कर सकते हैं. खास बात है ये सिर्फ आपकी उंगलियों से ऑपरेट होता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 250 निट्स तक की है जबकि इसमें 3.7 GHz का इंटेल कोर आई3-1125G4 प्रोसेसर सुनियोजित किया गया है. इसमें 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज दी जाती है. इसको अमेजन से फिलहाल 53,990 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है.
Microsoft Surface Pro 7
ये टच स्क्री लैपटॉप 12.3 इंच की स्क्रीन के साथ आता है. इसमें टास्क परफॉर्म करने के लिए कंपनी
इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर देती है. इसमें विंडोज 10 का प्रीलोडेड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाता है. हैवी टास्किंग करते वक्त इसमें कोई दिक्कत नहीं देखने को नहीं मिलती है. इसमें 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी जाती है. ये काफी लाइटवेट के साथ आता है, जिसके कारण इसे कैरी करना काफी आसान है. इसकी कीमत 1 लाख 72 हजार रुपये लिस्ट की गई है.
Dell Inspiron Laptop
लिस्ट में हैवी चिपसेट के साथ आने वाला Dell Inspiron Laptop शामिल है. इसमें विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. ये 360 डिग्री पर हिंज के समर्थन देता है. ये इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर से संचालित है. इसमें आप हैवी सॉफ्टवेयर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो इसे लेने के लिए आपको 59,990 रुपये चुकाने होंगे.
ये भी पढ़ें- Twitter new name: एलन मस्क का X है गहरा कनेक्शन, इस मकसद के लिए किया गया है नाम चेंज, जानें पूरी प्लानिंग
Samsung Galaxy Book2 Pro
12th जनरेशन के साथ पेश किया जाने वाला ये लैपटॉप भी बेस्ट Best Touch Screen Laptops की लिस्ट में मुख्य तौर पर शामिल है. इसमें फीचर्स के तौर पर एक थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक माइक्रोएसडी मल्टी-मीडिया कार्ड रीडर और एक हेडफोन आउट या माइक-इन कॉम्बो की सुविधा सुनिश्चित की जाती है. दिखने में ये काफी स्टाइलिश लगता है. इसकी कीमत 1,07,990 रुपये लिस्ट की गई है.
Asus Vivobook S 14 Flip
आसूस की तरफ से आने वाला Vivobook S 14 Flip लैपटॉप फीचर्स के मामले में निराश नहीं करता है. ये फिंगर्स से ही चलता है. इसमें विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. साथ ही पॉवर सपोर्ट देने के लिए बड़ी बैटरी दी जाती है. इसकी कीमत 61,990 रुपये लिस्ट की गई है.
ध्यान दें, आर्टिकल लिखे जाने तक ये सारे प्रोडक्ट अमेजन पर मौजूद हैं. इनकी कीमतों में बदलाव संभव है. इसलिए खरीददारी करते समय पूरी जानकारी हासिल कर लें.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल