Site icon Bloggistan

Best Laptops for Students: बहुत सस्ती कीमत पर स्टूडेंट्स के लिए मिल रहे हैं ये बेस्ट लैपटॉप,कॉलेज शुरु होने से पहले कर लें खरीददारी,पढ़ें डिटेल

Best Laptops for Students

Best Laptops for Students

Best Laptops for Students: स्कूल और कॉलेज शुरु होने में बस कुछ दिन का ही वक्त बचा है. ऐसे में अधिकतर स्टूडेंट अपने लिए जरूरी किस्म की चीजें खरीदने की भागम-भाग में लगे हुए हैं. पढ़ाई से संबधित इन्हीं में से एक लैपटॉप है जो किसी भी स्टूडेंट के लिए आज के समय में बेहद जरूरी हो गया है. कॉलेज से जुडे़ लगभग काम इसके जरिए ही पूरे किए जाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेनोवो के द्वारा पेश किए जानें वाले कुछ लैपटॉप लेकर आएं हैं. जिन्हें आप तमाम बुनियादी फीचर्स के साथ किफायती रेंज में खरीद सकते हैं. इन्हें अमेजन की सेल से लिया जा सकता है तो चलिए फिर जान लेते हैं इनके बारे में.

Lenovo IdeaPad Slim 3 Intel Core i3

image-google

स्लीक और स्लिम डिजाइन वाले इस लैपटॉप को आप अमेजन सेल से 34,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. ये कीमत 29 फीसदी छूट मिलने के बाद की है. इसमें विंडोज 7 का सपोर्ट दिया गया है. लेनोवो के इस लैपटॉप दो साल की वारंटी दी जा रही है. इसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज दी जाती है. 11th जनरेशन के साथ आने वाला ये लैपटॉप 15.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है.

Lenovo IdeaPad Slim 1 Ryzen 3 7320u 15.6 Laptop

इस लैपटॉप में 15.6 इंच की डिस्प्ले दी जाती है जो फुल एचडी पैनल के साथ आती है. इसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दिया गया है. लैपटॉप अलेक्सा समर्थित है. जिसके जरिए आप वॉइस से ही कमांड देकर काम कर सकते हैं. इसको फिलहाल 33 प्रतिशत की छूट के साथ 39,990 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है. इसमें स्टूडेंट्स के लिहाज से सारे फीचर्स मिल जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Amazon Grand Gaming Days: धमाकेदार छूट के साथ मिल रहे हैं ये गेमिंग डिवाइस, गेमर्स के लिए बढ़िया है मौका,देखें डिटेल

Lenovo IdeaPad 11th Gen FHD IPS Laptop

इस लैपटॉप में ऑफिस 2021 दिया जा रहा है. 15.6 इंच की फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले के साथ आने वाला ये लैपटॉप 60,990 रुपये की कीमत पर मिल रहा है लेकिन इसकी असल कीमत 97,890 रुपये है. यह स्टूडेंट के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. क्युंकि लगभग सारे बुनियादी फीचर्स दिए गए हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version