Site icon Bloggistan

Laptop Under 50,000: बजट में आने वाले इन लैपटॉप में मिलते हैं दमदार स्पेसिफिकेशन, तुरंत कर लें खरीददारी,पढ़ें डिटेल

Laptop Under 50,000

Laptop Under 50,000

Laptop Under 50,000: आज के समय में लैपटॉप हर किसी के लिए जरूरी उपकरण बन गया है. मार्केट में तमाम रेंज में अलग-अलग स्पेसिफिकेशंन्स वाले लैपटॉप उपलब्ध है. हालांकि, जब बात खुद के लिए चुनने की आती है तो अधिकतर लोगों इसमें दिक्कत आने लगती है क्युंकि किसी में बुनियादी फीचर्स नहीं मिलते तो कोई बजट रेंज में फिट नहीं हो पाता है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे विकल्प तलाश कर लाए हैं जो बजट रेंज में आते हैं. आप इन्हें सहुलियत और जरूरत के हिसाब से अपना बना सकते हैं तो चलिए फिर जाने लेते हैं विस्तार से..

HP 15s

Laptop Under 50,000

ये लैपटॉप ऐसे लोगों की तलाश पूरी कर सकता है. जिन्हें अंडर 50,000 कोई बढ़िया स्पेक्स वाले लैपटॉप चाहिए. इसमें लगभग सारे बुनियादी फीचर्स प्रदान किए जाते हैं. इसे कॉलेज स्टूडेंट्स बिना किसी तामझाम के अपना साथी बना सकते हैं. इसमें AMD Ryzen 5-5500U प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जाता है. 13 वीं जेनेरेशन के प्रोसेसर और i3 मॉडल के साथ ये पेश किया जाता है. ये वजन में हल्का होने के साथ स्लीक डिजाइन के साथ आता है. इसमें 15 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन के साथ में आती है. इसके अलावा ये 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी के साथ आता है. इसकी कीमत  47,999 रुपये है हालांकि बैंक वगैरा के ऑफर्स लगाकर इसकी कीमत और भी कम हो जाती है.

Lenovo IdeaPad Slim 3 Gen 6

Laptop Under 50,000

बजट सेगमेंट में लेनोवो के द्वारा भी कई लैपटॉप पेश किए जाते हैं. किफायती दाम में Lenovo IdeaPad Slim 3 Gen 6 भी आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. ये 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ में पेश किया जाता है. परफॉर्मेंस के लिहाज से इसमें AMD Ryzen 5 5500U प्रोसेसर का सपोर्ट प्रदान किया गया है. 15.6 इंच की स्क्रीन के साथ आने वाले इस लैपटॉप में ग्राफिक्स कार्ड भी दिया गया है. जो हल्की फुल्की एडिटिंग के काम आ सकता है. ये लैपटॉप इनके अलावा कई और फीचर्स भी समेटकर लाता है. इसको स्टूडेंट्स अपने काम निबटाने के लिए खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 48,990 रुपये है हालांकि छूट के साथ कम कीमत में ये आपको प्राप्त हो जाएगा.

Asus Vivobook Flip 14

Laptop Under 50,000

अगर आप खरीदने चाहते हैं ऐसा लैपटॉप जो दिखने में एकदम स्टाइलिश लगता हो तो Asus Vivobook Flip 14 आप ही के लिए डिजाइन किया गया है. ये दिखने में काफी स्लीक लगता है और यूज करते वक्त टैबलेट वाली फील देता है. इसमें 8GB RAM और 512GB एसएसडी स्टोरेज प्रदान की गई है. जबकि डिस्प्ले इसकी 14 इंच की है. कुल मिलाकर इसके अन्य फीचर्स भी बढ़िया मिल जाते हैं. इसकी कीमत फिलहाल 44,990 रुपये है.

ये भी पढ़ें- Instagram down again:  इन्स्टाग्राम का सर्वर फिर हुआ डाउन, यूजर्स को हुई परेशानी तो करा दिया ट्विटर पर ट्रैंड, जानें डिटेल

 Mi NoteBook Pro​

Laptop Under 50,000

अनकों बेहतर विकल्पों में से एक बेहतर विकल्प Mi NoteBook Pro​ लैपटॉप भी है. इसमें बजट रेंज के हिसाब से बढ़िया स्पेसिफिकेशन प्रदान किए जाते हैं. इसमें 11 जेनरेशन वाला i5 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है. ये लाइटवेट वाला लैपटॉप बेहतर कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसको कंपनी की आधिकारिक साइट से 49,990 रुपये में अपनाया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

 

 

 

Exit mobile version