Site icon Bloggistan

घर में स्मार्ट LED और नॉर्मल LED लगवाने से पहले, जान लें अंतर, वर्ना पछताते रह जायेंगे

LED Bulbs

LED Bulbs (google)

Normal LED vs Smart LED Bulbs : आज बढ़ती बिजली की कीमत पहले के मुकाबले काफी महंगी हो गई है. लोगों के घरों में पहुंचने वाली बिजली 8 रुपए यूनिट के हिसाब से हो चुकी है. ऐसे में अब लोग ऑफिस, दुकान और अपने घरों में पुराने 100 वॉट के बल्ब की जगह पर LED वालों का इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि, मार्केट में अब स्मार्ट LED बल्ब भी आना शुरू हो गए हैं और जो नॉर्मल LED बल्ब से काफी अलग है. अगर नहीं पता है तो आज हम नॉर्मल एलईडी और स्मार्ट एलईडी बल्ब के बीच के अंतर को समझते हैं.

हालांकि, मार्केट में पहले से मौजूद नॉर्मल एलईडी बल्ब (Normal LED Bulbs ) की तुलना में स्मार्ट एलईडी (Smart LED Bulbs) बल्ब तेजी से पॉपुलर हो रहा है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दोनों के बीच बिना अंतर समझ हुए उत्सुक होकर खरीद लेते हैं. अगर आप भी अपने घर, ऑफिस या दुकान में खरीदने के लिए एलईडी बल्ब का प्लान कर रहे हैं. तो आपको इन दोनों के बीच के अंतर को समझना होगा. तभी जाकर आप इस बात पर पहुंच पाएंगे कि कौन आपके लिए अच्छा विकल्प है और किसको लगाना चाहिए ?

नॉर्मल एलईडी (Normal LED) बल्ब के खासियत

नॉर्मल एलईडी बल्ब हमेशा सफेद रंग की रोशनी देता है. इन्हें खुद से ही ऑन ऑफ करना पड़ता है. इतना ही नहीं यह जरूर के मुताबिक ही रोशनी पैदा कर पाते हैं. बल्कि बल्ब अलग-अलग वार्ड के मार्केट में है जिसे लोग अपने हिसाब से खरीद सकते हैं. कीमत के मामले में यह बल्ब 50 रुपए से शुरू होकर 200 रुपए तक जाते हैं. हालांकि, साइज के हिसाब से भी कीमत बढ़ती रहती है. लेकिन इन्हें खरीदना काफी किफायदी माना जाता है. अच्छी बात ये है कि, इसे आप दमदार रोशनी के लिए कम कीमत में भी खरीद सकते हैं.

Smart LED बल्ब के खासियत

यह एलईडी (Smart LED) बल्ब कलरफुल ऑप्शन में आते हैं. इन्हें ऑन-ऑफ की जरूरत नहीं होती है. ये अपने आप अंधेरा होते ही जल जातें हैं और उजाला होने पर खुद ब खुद ऑफ हो जाते हैं. लोग इन्हें अपने पसंद के मुताबिक खरीदतें हैं और इनकी रोशनी भी साधारण एलईडी बल्ब (Normal LED) की तुलना में काफी कम होता है. हालांकि, यह बल्ब रोशनी और रंग बदलने में माहिर होते हैं. इनकी शुरुआती कीमत भी नॉर्मल एलइडी बल्ब से काफी अधिक होती है. जिसमें 300 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक होती है. खासकर इसका इस्तेमाल पार्टी और अलग-अलग तरह के डेकोरेशन के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़े: Flipkart पर इस साल लगेंगी ये बड़ी सेल,बंपर डिस्काउंट पाने के लिए याद कर लें ये तारीख

Exit mobile version