Site icon Bloggistan

Barbie: गूगल पर छाया बार्बी के गुलाबी रंग का खुमार, ये शब्द लिखते ही हो जाएगा सबकुछ पिंक-पिंक

Barbie

Barbie

Barbie: लोगों पर बार्बी का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है तो ऐसे में भला इससे गूगल कैसे पीछे रह सकता है. पहले जानिए कि आखिर ये बार्बी है क्या तो आपको बता दें, ये एक फिल्म है जो पिछले दिनों थियेटर्स में रिलीज हुई थी और अब इसका क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. यहां तक की भारत में भी इसकी करोड़ों टिकट सेल हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक अब तक इस मूवी के $1 बिलियन यानी 100 करोड़ टिकट बेचे जा चुके हैं. इस आंकडे़ के साथ ये पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसको किसी महिला डायरेक्टर के द्वारा डायरेक्ट किया गया हो और उसने इतना बड़ा बिजनेस खड़ा कर दिया हो. चलिए अब आपको बार्बी और गूगल का मसला क्या उस बारे में बताते हैं.

गूगल पर चढ़ा बार्बी का खुमार

Barbie

गूगल पर बार्बी का खुमार चढ़ा हुआ है यकीन नहीं होता तो गूगल पर बार्बी सर्च करिए आपको सबकुछ पिंक-पिंक दिखाई देगा. इसके अलावा अगर आप पूरे थीम को ही गुलाबी करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा बल्कि एक दो सेटिंग करनी पड़ेंगी और आपकी गूगल थीम गुलाबी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Hacking care tips: हैक होने से पहले ये संकेत देता है फोन, अगर आपके साथ भी हो रहा है ऐसा तो तुरंत हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

फॉलो करें ये स्टेप्स

क्या है गूगल थीम

आपने अक्सर नोटिस किया होगा गूगल अपने यूजर्स को किसी खास मौके पर थीम चेंज करने की सुविधा देता है लेकिन इस बार उसने बार्बी प्रेमियों के लिए ये खुशखबरी दी है. कुछ दिनों पहले गूगल ने गोलगप्पा के दीवानों के लिए गोलगप्पा थीम दिया था.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version