Site icon Bloggistan

Apple ने नया IOS 16.4 किया जारी,अब यूजर्स इन नए फीचर्स का उठा सकगें लाभ,जानें

Apple

image crtedit(Google)

Apple: अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए एप्पल (Apple) ने नए अपडेट IOS 16.4 को शुरू कर दिया है. कंपनी ने यह अपडेट ग्लोबली जारी किया है. यूजर फोन की सेटिंग में जाकर IOS 16.14 को अपडेट कर सकते है. आइए आपको बताते हैं कि यूजर्स को इस अपडेट के बाद क्या-क्या फायदे मिलेंगे.

मिलेगा वॉइस आइसोलेशन का सपोर्ट

यूजर्स को इस नई अपडेट में कॉलिंग के साथ वॉइस आइसोलेशन का सपोर्ट हासिल होगा. इस फीचर का फायदा उठाने के लिए यूजर को कॉलिंग के टाइम कंट्रोल सेंटर को खोलना होगा और माइक मोड पर क्लिक करना होगा जिसके बाद वॉइस आइसोलेशन को सिलेक्ट करना होगा.

ये भी पढ़ें: Vivo T2 Series: वीवो अपने इन 2 नए स्मार्टफोन को लाकर उड़ा सकता है सबके होश,सामने आई ये जानकारी

Apple iPhone

मिलेंगे ये नए इमोजी

यूजर को इस अपडेट में वेबसाइट पुश नोटिफिकेशन, वॉइस आइसोलेशन और 21 तरह के इमोजी मिलेंगे.इसमें कई जानवरों के इमोजी भी दिए गए हैं. नई अपडेट में वाईफाई का सिंबल भी दिखेगा. इस अपडेट को आईपेड के लिए भी जारी किया गया है.

मिलेगा इन भाषाओं का सपोर्ट

एप्पल के इस अपडेट के द्वारा कीबोर्ड में नई चीजें जोड़ी गई हैं. अब यूजर को Chickasaw और Choctaw भाषाओं का सपोर्ट हासिल होगा.कीबोर्ड में गुजराती, पंजाबी और उर्दू भाषाओं को ट्रांसलेट करने की सुविधा भी दी है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version