Ads On Reel: अगर आप फेसबुक इस्तेमाल करते हैं और उससे कोई कमाई का जरिया तलाश रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिसके जरिये आप लाखों की कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस फॉलो करना होता है. जिस कमाई के जरिये के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम है Ads On Reel. ये फेसबुक की तरफ से पेश किया जाता है. इसमें एलिजिबल यूजर्स को इसके लिए अप्लाई करना होता है. अगर ये ऑप्शन आपको मिल जाता है तो आप कमाई कर सकते हैं तो चलिए इसके बारे में ही हम आपको विस्तार से बता रहे हैं.
फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
- सबसे पहले फेसबुक पर एक पेज क्रिएट कर लेना है.
- पेज पर रोजाना 3-4 रील अपलोड करनी है.
- रील दोपहर 12 बजे के बाद अपलोड करें. इस समय अपलोड करने से रीच की संभावना अधिक रहती है.
- एड्स ऑन रील के लिए कोई क्राइटेरिया नहीं रखा गया है.
- आपके पास इसके लिए 20 दिन पुराना पेज होना जरूरी है.
- अगर आप इसके लिए एलिजिबल हो जाते हैं तो आप कमाई कर सकते हैं.
रील अपलोड करने का तरीका
- पेज को ग्रोथ देने के लिए आप खुद का कंटेट डाल सकते हैं. या किसी ऐसे क्रिएटर के रील्स फेसबुक पर डाल सकते हैं जो फेसबुक पर न हो.
- जिस भी टॉपिक पर रील डाल रहे हैं. उससे रिलेटेड हैशटैग डालें.
- जब भी पेज पर काम करें तो एक रील को उसी अकाउंट से 4-5 से बार से ज्यादा शेयर न करें.
- अगर आप इसके लिए एलिजिबल हो जाते हैं तो आपके पास पेमेंट मेथड लगाने का ऑप्शन आ जाता है.
- इसमें आप इंडियन पेआउट भी लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Moto G14: इस दिन एंट्री मारेगा ये सस्ता स्मार्टफोन, खूबियों के मामले में कर देगा सबकी हवा खराब, पढे़ं डिटेल
इंस्ट्रीम एड्स भी है तरीका
फेसबुक से कमाई करने का एक विकल्प इंस्ट्रीम एड्स है जिसके लिए फेसबुक की तरफ से कुछ क्राइटेरिया रखा गया है. इसमें आपके पेज पर 5,000 फॉलोवर और 60 हजार मिनट का वॉचटाइम पूरा होना चाहिए.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल