Site icon Bloggistan

5G phones under 10000: 10 हज़ार से भी कम में आते हैं ये दमदार 5G स्मार्टफोन,जानें किन धांसू खूबियों से हैं लैस

5G phones under 10000

5G phones under 10000

5G phones under 10000: आज के समय में बजट स्मार्टफोन खरीदना एक मुश्किल टास्क होता है. किफायती कीमतों पर बढ़िया फीचर्स वाला फोन लेने की इच्छा हर किसी की होती है लेकिन ज्यादातर लोग जानकारी न होने के कारण इसमें चूक जाते हैं और कम कीमत पर अच्छा फोन नहीं खरीद पाते हैं. आज हम आपको 5G phones under 10000 के बारे में बताने वाले हैं. इन हैंडसेट्स में फीचर्स भी बढ़िया मिल जाते हैं.

Tecno Spark 9

ये स्मार्टफोन 10,000 हज़ार की बजट रेंज में टेक्नो के द्वारा पेश किया जाता है. इसमें आपको पर्फोंमेंस के लिए Helio G37 गेमिंग प्रोसेसर दिया जाता है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला ये हैंडसेट एंडॉयड 12 Hios 8.6 वर्जन पर काम करता है. इसमें रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है. कीमत की बात करें तो फिलहाल इसकी कीमत महज़ 8,499 रुपये है. ये फोन ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.

Samsung Galaxy M04

Samsung Galaxy M04

ये फोन सेमसंग के द्वारा 10,000 रुपये से कम में ऑफर किया जाता है. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज़ के साथ उपलब्ध है. बैटरी इसमें 5000 MAh की मिल जाती है. इसमें MediaTek Helio P35 Octa-core प्रोसेसर प्रदान किया गया है. वहीं कैमरे की बात करें तो 13 मेगापिक्सल का रियर में डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. ये 9,499 रुपये की कीमत आपका हो जाएगा. इसमें मल्टीपल कलर ऑप्शन दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Samsung का ये फोन कीमत में हो गया आधा, कर सकते हैं हज़ारों की बचत, तुरंत करें खरीददारी

Redmi 10A

Redmi 10A

इस फोन को ऐमेजॉन से 8,299 रुपये चुकाकर खरीदा जा सकता है. 10,000 हजार से कम की रेंज में आने वाले इस हैंडसेट्स में 4 जीबी रैम,64 जीबी स्टोरेज दिया गया है. Helio G25 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 5000 MAh की बड़ी बैटरी और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा प्रदान किया गया है.

Realme Narzo 50i Prime

image credit google

Narzo सेगमेंट का ये फोन 8,999 रुपये में आपका हो सकता है. इस फोन में भी 5000 MAh बैटरी,4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वहीं इसमें प्रोसेसर UNisoc T612 दिया जाता है.

Vivo Y02

Vivo ने इस फोन को बीते साल लॉन्च किया था. इसमें 3+32 स्टोरेज मिल जाता है. फोन एड्रॉयड 12 पर काम करता है. 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. बैटरी 5000 MAh की दी जाती है. इसकी कीमत महज़ 8,999 रुपये है. इसको ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version