Site icon Bloggistan

देश में तूफानी गति से दौड़ रहा 5G नेट,जानें कब तक पूरे देश में पहुंच जाएगा हाई-स्पीड इंटरनेट

5G

5G

भारत में 5G को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. 5G भारत में इंटरनेट की फास्टेस्ट टेक्नोलॉजी है. देश लॉन्च हुए एक साल होने जा रहा है.जून के महीने में Ericsson Mobility Report में 5जी 5G टेक्नोलॉजी को लेकर कुछ आंकड़े जारी की गए थे. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत ने साल 2022 में 10 मिलियन 5G सब्सक्रिप्शन के जादुई आंकड़े को छुआ था.इस आंकड़े को पार कर भारत ने तकनीक के इस क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है. इसी दौरान भारत में 5जी के भविष्य को लेकर आंकड़े जारी किए गए थे. आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2028 तक भारत में 5G मोबाइल यूजर्स का आंकड़ा 57 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा. अनुमान है कि भारत में इस तकनीक का लाभ उठाने वालों की संख्या 699.8 मिलियन सब्सक्रिप्शन हो जाएगी.

4G में आई गिरावट

देश में 4G सब्सक्रिप्शन में गिरावट की जानकारी दी गई है. Ericsson Mobility Report रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2022 में 4जी यूजर्स 820 मिलियन पहुंच गए थे. हालांकि, साल 2028 तक 4G सब्सक्रिप्शन के इस आंकड़े में 500 मिलियन तक की गिरावट नजर आएगी.साल 2028 तक भारत में मोबाइल सब्सक्रिप्शन का कुल आंकड़ा 1.2 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है.

5G

2023 तक कोने-कोने तक पहुंच जाएगा 5G

भारत के अलग-अलग राज्यों, शहरों और गांवों तक 5G सर्विस का विस्तार देश की दो बड़ी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा तेजी से किया जा रहा है.भारत में और एयरटेल और जियो तेजी से 5G इंटरनेट सर्विस का देश भर में विस्तार कर रही हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल के अंत तक पूरे देश में 5G इंटरनेट सेवा चालू हो जाएगी.

रिलायंस जियो की योजनाएं

• जियो ने अब तक देश के 6258 शहरों को 5G कंस्टविटी से जोड़ दिया है.
• रिलायंस जियो ने देश में अबतक 5जी के लिए कुल 2,54000 बेस स्टेशन सेटअप कर दिया है।
• होम इंटरनेट के लिए जियो 19 सितम्बर को जियो और फाइबर लांच करने वाला है.
• Jio Air Fiber के साथ कंपनी 5जी नेटवर्क, वायरलेस तकनीक और एयर फाइबर का प्रयोग कर ब्रॉडबैंड सर्विस देगी.
• कंपनी के अनुसार जियो ऑप्टिकल फाइबर पूरे भारत में 15 लाख कोलोमीटर तक फैला हुआ है.
• एयर फाइबर आने के बाद कंपनी का लक्ष्य प्रत्येक दिन 1.5 लाख नये ग्राहकों को जोड़ना है.
• जियो 2023 के आखिर तक 5जी प्लांट्स को लांच कर सकता है.
• इस समय जियो वर्तमान में न्यूनतम 61 रुपये में 5G टॉप अप प्लान देता है.
• जियो का प्लान साल के आखिर तक पूरे भारत में 5जी इंटरनेट स्पीड की सेवा देना है.

भारती एयरटेल की योजनाएं

• 5G सर्विस को रोलआउट करने के मामले में भारती एयरटेल देश का सबसे पहला सर्विस प्रोवाइडर है।
• आपको बता दें कि एयरटेल अक्टूबर 2022 में 5जी इंटरनेट स्पीड को रोलआउट किया था।
• एयरटेल ने फरवरी 2023 तक देश में 10 मिलियन 5G यूजर्स के आंकड़े को पार कर लिए था.
• एयरटेल ने सबसे अधिक 5000 शहरों में 5जी सर्विस पहुंचा दिया.
• एयरटेल ने अब तक 60,000 5G बेस स्टेशन सेटअप तैयार कर दिया है.
• हालांकि, एयरटेल की और से कोई भी 5जी प्लान अलग से नहीं लांच नहीं किया गया है.
• एयरटेल वायरलैस होम इंटरनेट के लिए एयरटेल xstream airfiber देता है.
• इस वाईफाई सर्विस के साथ एयरटेल बेहतर इंटरनेट स्पीड, कवरेज और डिवाइस सिक्योरिटी का दावा करती है.
• एयरटेल ने दिसम्बर 2023 तक भारत के बड़े शहरों तक 5G सर्विस पहुंचाने का लक्ष्य रखता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version