Site icon Bloggistan

Zaka Ashraf और Babar Azam के बीच बढ़ी दरार, कप्तान की पर्सनल बातें हुई लीक, पढ़ें पूरी ख़बर

Zaka Ashraf: पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर काफी दिनों से खबरें चल रहीं है. साथ ही कई ये भी खबरें चली के पाकिस्तान के खिलाड़ियों को कई महीनो से पैसे भी नहीं मिले हैं. वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म के बीच बड़ी जंग छिड़ गई है. दरअसल पीसीबी चीफ जाका अशरफ ने कप्तान बाबर आज़म की निजी व्हाट्सएप बातें लीक कर दी है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल जाका अशरफ ने कल देर रात कुछ ऐसा किया जिससे पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप मच गया. पाकिस्तान क्रिकेट के प्रमुख ने कल देर रात बाबर आज़म की पर्सनल चैट को लाइव शो के दौरान लीक कर दिया. ऐसा जाका ने बाबर की अनुमति से किया है या नही इस बात का खुलासा अभी तक नही हो पाया है. हालाकि अगर ऐसा बाबर की अनुमति के बिना हुआ है तो यह उपगोपनियता उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है.

ये भी पढे़ : World Cup 2023 PAK vs BAN: कोलकाता में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेयिंग इलेवन

जाका ने क्या कहा

दरअसल एक शो के दौरान पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने शनिवार को एक बयान दिया उन्होंने दिए बयान में ये दावा किया के पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म जाका अशरफ से बात करने का प्रयास कर रहें हैं लेकिन जाका उनके कॉल या मैसेज का जवाब नहीं दें रहे. जाका ने स्पष्ट करते हुए कहा “वह (लतीफ) कहता है कि मैं उसका (बाबर का) फोन नहीं उठाता. उसने मुझे कभी फोन नहीं किया. मुख्य परिचालन अधिकारी या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के निदेशक से टीम के कप्तान से बात करने की उम्मीद की जाती है.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version