Site icon Bloggistan

World Cup खत्म होते ही समाप्त हुआ इन खिलाड़ियों का करियर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

World Cup: भारत में करीब 12 साल बाद विश्वकप का आयोजन हुआ. इस बार विश्वकप का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया. वहीं इस बार का विश्वकप भी काफी जोरदार रहा. जहां एक और खूब चौके और छक्के लगे तो कही पर खूब बहसबाजी भी हुई. वहीं इस विश्वकप खास इस लिए भी था के शायद अब क्रिकेट के कुछ महारती अगला विश्वकप खेलते नज़र नही आयेंगे.

डी कॉक

इस सूची में पहले स्थान पर हैं दक्षिण अफ्रीका के घातक विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक. दी कॉक का ये अंतिम विश्वकप था. डी कॉक ने शुरुआत में ही बता दिया था की ये उनका आखिरी टूर्नामेंट है. हालाकि वह टी 20 क्रिकेट अभी भी खेलते रहेंगे. डी कॉक की गिनती विश्व के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है. दक्षिण अफ्रीका के लिए डी कॉक ने कुल 155 ओडीआई मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6770 रनो की पारी खेली. वहीं डी कॉक के नाम कुल 21 शतक दर्ज हैं.

ये भी पढे़ :गुजरात छोड़ने के बाद इमोशनल हुए Hardik Pandya, कह डाली दिल की बात

विली

वहीं अगला नाम है इंग्लैंड के विली का. विली ने 1 नवंबर को ही ये घोषणा कर दी थी की वह विश्वकप के बाद नही खेलेंगे. ऑल राउंडर विली अभी 33 वर्ष के हैं. विली ने इंग्लैंड के लिए कुल 70 वनडे मुकाबले खेले हैं इस दौरान उनके नाम 94 विकेट दर्ज है. विली ने अपने दम पर इंग्लैंड को कई बड़े मुकाबले जीताए हैं.

नवीन उल हक

अगला नाम अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज नवीन उल हक का है. नवीन ने महज़ 24 साल की उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया. हालाकि नवीन टी 20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. नवीन ने अबतक 15 वनडे मुकाबलों में 22 विकेट हासिल किए है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version