World Cup 2023 SA vs NED: विश्वकप में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला. नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनो से मात दे दी. यह मात दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी बड़ी मानी जा रही है. वहीं इस जीत के साथ नीदरलैंड ने इस विश्वकप अपने जीत का खाता खोला. नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ डाली और टीम को 207 रनो पर ऑल आउट कर दिया. वहीं इस बड़ी जीत के बाद नीदरलैंड के कप्तान एडवर्ड्स काफी ज्यादा खुश दिखे.
एडवर्ड्स ने क्या कहा
Scott Edwards wins the @aramco #POTM on the back of a scintillating 78* in Dharamsala 👊#CWC23 | #SAvNED pic.twitter.com/8lltvAeQiY
— ICC (@ICC) October 17, 2023
एडवर्ड्स इस बड़ी जीत को लेकर भावुक दिखे. एडवर्ड्स ने बात करते हुए कहा “पिछले कुछ मैचों में हमारे मध्यक्रम के कई बल्लेबाज खेल खत्म होने से पहले ही आउट हो रहे थे, इसलिए मैं इसे गहराई तक ले जाना चाहता था और आशा करता हूं कि मेरे आसपास के कुछ लोग इसमें योगदान देंगे और हम काफी भाग्यशाली रहे. अंत में उस अंक को प्राप्त करने के लिए. उसके (रोएलोफ वैन डेर मेरवे) के साथ बल्लेबाजी करना मजेदार है, वह कड़ी मेहनत करता है और कुछ अजीब क्षेत्रों में हिट करता है जिसे दूसरे छोर से देखना मजेदार है.”
जीत को बताया बड़ा
वहीं उन्होंने आगे कहा “मैंने अभी- अभी उसे (आर्यन दत्त) स्ट्राइक पर रखा है और वह चुनौतियों को पार कर रहें हैं. उसके पास प्रतिभा है और यह सब आज रात देखने को मिला. टीम पर गर्व है. हम उस टूर्नामेंट में आए थे जहां हम सेमीफाइनल में मौका चाहते थे और यदि आप ऐसा करना चाहते हैं तो आपको टीमों को हराना होगा और दक्षिण अफ्रीका जिस तरह से खेल रहा है वह पसंदीदा टीमों में से एक है, इसलिए यह हमारे लिए बड़ी जीत है.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें