Site icon Bloggistan

World Cup 2023 SA vs NED: नीदरलैंड के गेंदबाज़ों ने उड़ाए सबके होश, पलट दिया मैच का रुख

World Cup 2023 SA vs NED

World Cup 2023 Netherlands

World Cup 2023 SA vs NED: दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला. ये मुकाबला धर्मशाला में खेला गया. इस मुकाबले में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ों के कमर तोड़ डाले. दक्षिण अफ्रीका को इस मुकाबले में जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा. शायद इस हार को दक्षिण अफ्रीका ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. इस हार के साथ ही नीदरलैंड ने इस विश्वकप में अपना खाता खोला.

इन गेंदबाजों को मिली सफलता

इस मुकाबले में नीदरलैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त परफॉमेंस दिखाया. नीदरलैंड के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज़ को मैदान के अंदर पैर जमाने नही दिया. 50 रनो के अंदर ही नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट गिरा दिए थे. इस मुकाबले में लीडे, मेकेरेन, मेर्वे को दो दो सफलता हाथ लगी. वहीं एकरमैन के हाथों एक सफलता लगी. बीक को इस मुकाबले में 3 सफलताएं हाथ लगी.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी के नाम शामिल हुआ सबसे तेज़ विकेट का रिकॉर्ड, बेहद कम मुकाबलों में किया कारनामा

दक्षिण अफ्रीका ने टेके घुटने

इस मुकाबले में शुरुआत से ही नीदरलैंड के गेंदबाज़ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ों पर हावी रहें. दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 36 रनो पर डी कॉक के रूप में गिरा. वहीं मिलर ने पिच पर अपनी पकड़ जमाने की कोशिश की लेकिन बीक की गेंद वह समझ नही पाए और सीधा बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. वहीं मिलर के अलावा दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाया. और टीम ने नीदरलैंड के सामने अपने घुटने टेक दिए.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version