Site icon Bloggistan

World Cup 2023 RSA vs BAN: दोहरे शतक से चूके डी कॉक, खेल डाली शानदार पारी

World Cup 2023 RSA vs BAN: भारत की मेजबानी में आज विश्वकप का महा मुकाबला चल रहा है. ये मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. शुरुआत में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को अच्छे झटके दिए थे. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज़ क्विंटन डि कॉक ने सभी गेंदबाजों की बोलती बंद कर दी. और टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया.

डी कॉक की शानदार पारी

डी कॉक ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली. ये इस विश्वकप सबसे लंबी खेली गई पारी थी. डी कॉक ने पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 174 रनो की पारी खेली. डी कॉक ने 140 गेंदों में 174 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के जड़ें. डी कॉक 124.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. डी कॉक अपने दोहरे शतक से चूक गए. दरअसल उन्होंने हसन महमूद की गेंद को खेलते हुए नसूम अहमद को अपना कैच थमा दिया. और ऐसे में वह दोहरे शतक से दूर रह गए.

ये भी पढ़ें:Asian Para Games का हुआ जबरदस्त शुभारंभ, भारत ने इस खेल में जीता सोना

क्लासेन ने खेली ज़बरदस्त पारी

वहीं मैदान पर डी कॉक का सबसे अच्छा साथ दिया क्लासेन ने. क्लासेन ने डी कॉक के साथ लंबी और काफी सुलझी हुई बल्लेबाजी की. क्लासेन ने 49 गेंदों ने तूफानी पारी खेलते हुए 90 रन बनाए. क्लासेन ने ani पारी के दौरान 2 चौके और 8 छक्के जड़ थे. दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट गिरा कर 382 रन ठोक डाले.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version