World Cup 2023 RSA vs AFG: विश्वकप का सफर अब धीरे धीरे समापन की ओर है. इस विश्वकप हमने कई बड़े उलटफेर देखें लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी टीम ने चौंकाया तो वह अफगानिस्तान है. वहीं आज अफ़गानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्वकप का आखिरी मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से अपने नाम किया. वहीं इस हार के बाद भी अफगानिस्तान के कप्तान शहीदी काफी खुश नज़र आए. उन्होंने अपनी टीम को लेकर बड़ी बात कह दी.
हार के बाद क्या बोले शहीदी
वहीं मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन का हिस्सा बने अफगानिस्तान के कप्तान शहीदी ने कहा “एक कप्तान के तौर पर मैं हमारे प्रदर्शन से काफी खुश हूं. हमने प्रत्येक खेल में अंतिम क्षण तक संघर्ष किया. भविष्य में हमारे लिए अच्छी सीख. इस टूर्नामेंट में हमारे बल्लेबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उस पर गर्व है. हम इस टूर्नामेंट से पहले संघर्ष कर रहे थे. हम एक साथ बैठे और कमजोर बिंदु के बारे में बात की, इसलिए अंत में, आपने परिणाम देखा कि हमारे बल्लेबाजों ने कैसा प्रदर्शन किया.”
ये भी पढे़ : World Cup 2023: सेमीफाइनल और फाइनल के दिन बारिश हुई तो क्या होगा? ICC ने दे दिया जवाब
भविष्य को लेकर कही बड़ी बात
वहीं आगे शहीदी ने कहा “यह एक सकारात्मक बात है, भविष्य को लेकर आशान्वित हूं. हर कोई जानता है कि हमारे पास अच्छा स्पिन विभाग है. अगर हम उसी गति के साथ आगे बढ़े तो हम बहुत अच्छी टीम होंगे. हमने इस टूर्नामेंट में हमने दुनिया को अच्छा संदेश दिया. हमने बड़ी टीमों के साथ खेला और आखिरी क्षण तक संघर्ष किया. ऑस्ट्रेलियाई खेल, यह हमारे हाथ में था, लेकिन यह हमारे लिए चौंकाने वाला था.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें