Site icon Bloggistan

World Cup 2023 PAK vs RSA: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

World Cup 2023 PAK vs RSA: भारत की मेजबानी में चल रहे विश्वकप का आज 27वा मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला है. चेन्नई के मैदान पर ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार 2 बजे से शुरू हो जायेगा. पाकिस्तान की टीम के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला है. अगर यह से पाकिस्तान एक भी मुकाबला हारती है तो वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है.

जानें मौसम का हाल

मौसम की बात करे तो चेन्नई में मौसम बिलकुल साफ रहेगा. हल्के बदल रहेंगे मगर बारिश की कोई भी संभावना नही है. मैदान में हल्की ओस मिल सकती है लेकिन या दूरी पारी में होगा. हालाकि इसकी भी संभावना न के बराबर है.

पिच रिपोर्ट

वहीं पिच की बता करे तो ये पिच गेंदबाजों के लिए काफी बेहतर है. स्पिनर्स इस पिच पर काफी विकेट निकल सकते हैं. बल्लेबाज़ों को शुरुआत में इस पिच पर भारी मुश्किल का सामना कर्ण पड़ सकता है. वहीं तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलने की भी पूरी संभावना है.

ये भी पढे़ :World Cup 2023 AFG vs SL: अफ़गानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, ये रहें मैच के हीरो

किसका पलड़ा भारी

आपको बता दें ये मुकाबला पाकिस्तान की टीम के लिए बेहद अहम अहम है. टूर्नामेंट में इस मोड़ से पाकिस्तान की टीम यह कोई भी गलती नही करना चाहेगी. अगर पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में थोड़ी भी गलती करती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने से दूर हो जाएगी. वहीं पाकिस्तान की गेंदबाजी इस पिच पर पिछले मुकाबले में बेहद खराब रही थी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की बात करे तो ये टीम इस विश्वकप अलग लय में नजर आ रही है. टीम का रनरेट सभी टीमों से सबसे बेहतर है. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा ज्यादा भाड़ी है.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version