World Cup 2023 NZ vs SL: भारत की मेजबानी में आज न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच बेहद खास मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले को न्यूज़ीलैंड ने शानदार तरीके से अपने नाम किया. इस मुकाबले के बाद न्यूज़ीलैंड ने लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया. जीत के बाद कप्तान केन विलियमसन काफी खुश दिखे.
जीत के बाद क्या बोले केन विलियमसन
Two points secured in Bengaluru. Devon Conway 45, @dazmitchell47 43 and Rachin Ravindra 42 leading the chase. Now we wait. Scorecard | https://t.co/aNkBrDiAuv #CWC23 pic.twitter.com/2gIolOR0l4
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 9, 2023
केन ने जीत के बाद कहा “वास्तव में अच्छा प्रदर्शन, बीच के ओवरों में शुरुआती विकेट और स्पिन एक चुनौती थी. पिच वास्तव में बाद में धीमी हो गई. लोगों ने बाद में पीछा करके कुछ अच्छे इरादे दिखाए और कुल मिलाकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. हमने सोचा था कि बाद में कुछ मौसम होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. ऐसी बातें पढ़ना मुश्किल है. खुशी है कि हम विकेट लेने में सफल रहे, परेरा जैसे लोग खेल को आपसे दूर ले जा सकते हैं.”
ये भी पढे़ :World Cup 2023 RSA vs AFG: अफ़ग़ानिस्तान ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन
सेमिफाइनल को लेकर क्या कहा
वहीं आगे उन्होंने कहा “हमारे 5वें और 6वें स्पिनरों को खेल में लाना हमेशा अच्छा रहा, कुल मिलाकर यह एक शानदार प्रयास है. कुछ टीमें समान अंक पर समाप्त हो सकती हैं, यह नियंत्रण के बारे में है. उम्मीद है कि हमें कुछ दिनों की छुट्टी मिल सकती है, हम इधर- उधर घूमते रहेंगे, वास्तव में निश्चित नहीं है कि हम क्या करेंगे. उम्मीद है कि अगर चीजें हमारे मुताबिक रहीं तो सेमी में शामिल होना बहुत अच्छा रहेगा. चुनौती का इंतज़ार रहेगा.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें