Site icon Bloggistan

World Cup 2023 NED vs SL Highlights: श्रीलंका का सूखा हुआ खत्म, विश्वकप में दर्ज की पहली जीत, जानें मैच का हाल

World Cup 2023 NED vs SL

World Cup 2023 NED vs SL

World Cup 2023 NED vs SL Highlights: नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को श्रीलंका ने 5 विकेट से अपने नाम किया. श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 5 विकेट गवा कर 263 रनो का लक्ष्य अपने नाम किया. वहीं इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए सदीरा ने शानदार पारी खेली. सदीरा महज कुछ ही रन से अपने शतक से चूंक गए.

कैसा रहा मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम को लखनऊ की पिच कुछ खास रास नहीं आई. 19वें ओवर तक नीदरलैंड ने अपने 5 विकेट गवां दिए थे. वहीं 91 रनो तक नीदरलैंड के 6 विकेट गिर गए थे. लेकिन उसके बाद नीदरलैंड ने शानदार पार्टनरशिप की. नीदरलैंड के लिए साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट और लोगन वैन बीक ने 130 रनो की पार्टनरशिप की. जिसके बदौलत टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 RSA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका ने जीता पहला मुकाबला

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के लिए भी ये लक्ष्य लखनऊ जैसी पिच पर आसन नहीं था. 18 रन पर श्रीलंका ने अपना पहला विकेट गवा दिया था. वहीं 10वें ही ओवर में टीम को दूसरा बड़ा झटका मेंडिस के रूप में लगा. वहीं 54 रनो की पारी खेल निसंका भी पवेलियन लौट गए थे. उसके बाद टीम की कमान सदीरा ने संभाली. सदीरा ने 107 गेंदों में 91 रन ठोके. लखनऊ जैसी पिच पर ये रन काफी ज्यादा थे. इसी योगदान के बदौलत श्रीलंका ने विश्वकप का पहला मुकाबला जीत अपने सूखे को खत्म किया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version