World Cup 2023 IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये मुकाबला दोनो टीमों के लिए बेहद खास है. वहीं इस मुकाबले में दोनो ही टीमों ने अपने बाज़ू पर नीले रंग का एक पट्टा लगा रखा है. वहीं श्रीलंका टीम ने इस मुकाबले में एक बाज़ू पर काले रंग का पट्टा लगा रखा है. क्या आप जानते है के आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? आइए आपको बताते हैं.
श्रीलंका ने क्यों लगाया काला पट्टा
The changing rooms pre-match ahead of the One Day 4 Children match. #CWC23 #BeAChampion pic.twitter.com/2UwLrb6Kkh
— ICC (@ICC) November 2, 2023
पहले बात करते है श्रीलंका ने काले रंग के पट्टी की. श्रीलंका ने आज एक बाज़ू में काले रंग की पट्टी पहनी है ये पट्टी श्रीलंका ने एक सुपरफैन के याद में लगाया है. दरअसल अंकल पर्सी श्रीलंका के काफी बड़े फैन थे हाल ही में 87 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. उन्ही की याद में श्रीलंका ने आज काले रंग की पट्टी लगाई है. आपको बता दें अंकल पर्सी करीब 5 दशकों से श्रीलंका के मुकाबले देख रहे थे. वहीं उन्ही के सम्मान में श्रीलंका ने आज इस बड़े मुकाबले में उन्हें इस प्रकार याद किया.
नीले पट्टे का क्या मतलब
वहीं अब बात करते हैं आखिर दोनो ही टीमों ने नीले रंग की पट्टी क्यों पहनी है. दरअसल यह आईसीसी और यूनिसेफ द्वारा एक इनिशिएटिव है जो के वन डे फॉर चिल्ड्रन को दर्शाता है. यानी एक पूरा दिन बच्चो के नाम. वहीं आपको बता दें भारत इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. हालाकि कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए.