World Cup 2023 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज विश्वकप का महा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहा है. ये मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए बेहद खास है. भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. वहीं अब तक भारत के लिए ये फैसला सही साबित हुआ है. भारत के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में भारत को पहली दो सफलताएं दिलाई. वहीं इस पहले इनिंग में ही भारत के घातक बल्लेबाज विराट कोहली अपनी एक गलती के कारण चर्चा का विषय बन गए हैं.
क्या है मामला
Virat Kohli by mistake comes on the field by wearing the white stripes jersey instead of the tricolour one. pic.twitter.com/sv09MalH3X
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2023
दरअसल भारत की किट स्पॉन्सर एडिडास ने भारतीय टीम के लिए दो जर्सी बनाए है. जिसमे एक जर्सी खास तौर पर विश्वकप के लिए तैयार की गई है. भारत की विश्वकप जर्सी पर कंधे की उपर तीन पट्टी रखी गई है. यह तीन पट्टी तिरंगे के कलर की है. वहीं एक और जर्सी है जिसपर भी तीन पट्टी है लेकिन यह पट्टी सफेद रंग की है. जो के एडिडास के लोगो से प्रेरित है. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर सफेद स्ट्रिप वाली जर्सी पहन कर मैदान में उतर गए थे.
विराट ने बदली जर्सी
इस बात का विराट कोहली को ध्यान नही रहा. राष्ट्रगान के समय भी वह सफेद स्ट्रिप वाली ही जर्सी पहने थे. हालाकि की मैच के दौरान साथी खिलाड़ी ने विराट को उस ओर इशारा कर ध्यान दिलाया. जिसके बाद विराट ने ड्रेसिंग रूम जाकर जर्सी को चेंज किया और वापिस मैदान में आए. अब इस चीज को लेकर विराट कोहली खूब चर्चे में हैं. आपको बता दें इस इस खबर के लिखे जाने तक पाकिस्तान ने अपने दो बड़े विकेट खो दिए है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें