Site icon Bloggistan

World Cup 2023 IND vs BAN: जडेजा के इस कैच से अंपायर भी चौंके, भारत के फील्डिंग कोच से कर डाली ये मांग

World Cup 2023 IND vs BAN

Ravindra Jadeja

World Cup 2023 IND vs BAN: क्रिकेट एक ऐसा गेम है जिसके अगले बॉल पर क्या हो किसी को पता नहीं चलता. और कहते हैं क्रिकेट में अगर किसी टीम की फील्डिंग अच्छी नहीं है तो उसके लिए मुकाबला जीतना काफी मुश्किल है. ये सारा खेल कैच छोड़ मैच छोड़ का है. इसका एक उदाहरण हमने कल अफगानिस्तान की टीम में देखा, फील्डर्स किस तरह कैच छोड़ रहे थे. नतीजतन मुकाबला उनके हाथ से निकल गया. वहीं भारत के फील्डर रविंद्र jadega ने आज ऐसा कैच पकड़ा जिसकी प्रशंसा खुद अंपायर ने कर डाली.

अंपायर ने क्या कहा

दरअसल 43 ओवर में बुमराह की गेंद पर मुश्फिकर रहीम ने हवा में शॉट खेला और उसको रविंद्र जडेजा ने हवा में उड़ कर लिया. जडेजा ने सुपरमैन को तरह कैच लेकर सबको हैरान कर दिया. वही खबरों के मुताबिक इस कैच की तारीफ करते हुए अंपायर मराइस ने भारत के फील्डिंग कोच से रविंद्र जडेजा को मेडल देने के लिए कहा. आपको बता दें जडेजा का नाम विश्व के बेहतरीन फील्डर्स की सूची में शुमार होता है. जडेजा कई बार ऐसे कैच पदक सामने वाले को हैरान कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 AUS vs PAK: कंगारुओं से आज पाकिस्तान की भिड़त, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

विराट को भी मिल चुका है मेडल

आपको बता दें विश्वकप के हर मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को मेडल पहनाया जाता है. पहले मुएबले में विराट को ये मेडल पहनाया गया था. वहीं दूसरे मुकाबले में शार्दुल के नाम ये अवार्ड रहा था. तीसरे मुकाबले में केएल को शानदार कैच पकड़ने के लिए ये अवार्ड दिया गया था. वहीं अब ऐसा माना जा रहा है के आज बेस्ट फील्डिंग का अवार्ड रविंद्र जडेजा को दिया जाएगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version