World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले से पहले कंगारू टीम को एक बड़ी टेंशन सता रही है. दरअसल ये टेंशन है पिच को लेकर. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जिस पिच पर मुकाबला खेला जाएगा ये वही पिच होगा जिसपर पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबला खेला गया था. वहीं इससे पहले पिच को लेकर पहले भी कई सवाल उठ चुके हैं. पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से मीडिया ने कई सवाल पूछे. उन्होंने क्या जवाब दिया आपको बताते हैं.
कमिंस ने क्या कहा
"In sport, there is nothing more satisfying than…" 💬
— ICC (@ICC) November 18, 2023
Pat Cummins and Australia have a plan to tame the overwhelming home support for India at the #CWC23 Final 👀https://t.co/qsoNS7SW5z
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस मुकाबले से पहले मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने पिच को लेकर अपनी बात रखी. कमिंस ने कहा, “ये निश्चित तौर पर दोनों टीमों के लिए एक ही होगी. इस बात में संदेह नहीं है कि अपने देश और अपने विकेट पर खेलने का कुछ फायदा होता है. लेकिन हम यहां काफी क्रिकेट खेलते हैं.” वहीं कमिंस ने आगे कहा, ”पहले कुछ ओवरों में यह स्विंग करती है और उसके बाद इसमें ज्यादा कुछ नहीं होता. हम शुरुआत में ही अधिक मौके बनाना चाहेंगे.”
ये भी पढे़ :मायूस चेहरे, गीली आंखें, जानें कैसा रहा हार के बाद Team India के ड्रेसिंग रूम का हाल
फाइनल के लिए खास इंतज़ाम
वहीं आपको बता दें दोनो टीमों के बीच कल मुकाबला 2 बजे शुरू हो जायेगा. इस मुकाबले को देखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ सकते हैं. वही बॉलीवुड के कई स्टार्स भी इस मुकाबले में शरीक हो सकते हैं. इसके साथ ही बीसीसीआई ने विश्वकप जीतें हुए सभी कप्तानों को भी आमंत्रित किया है. इसके साथ ही कल का दिन खास बनाने के लिए कई रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें