Site icon Bloggistan

World Cup 2023 ENG vs SL: बटलर ने हार के बाद दी कड़ी प्रतिक्रिया, टीम को लेकर कही ये बात

World Cup 2023 ENG vs SL: भारत की मेजबानी में विश्वकप का महा मुकाबला खेला जा रहा है. लेकिन इस विश्वकप इंग्लैंड के टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. इंग्लैंड की टीम इस विश्वकप महज एक ही मुकाबला अपने नाम कर पाई है. वहीं आज भी इंग्लैंड की टीम को जबरदस्त झटका लगा. दरअसल आज इंग्लैंड श्रीलंका के हाथों शिकस्त खा गई. इस हार को लेकर इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

बटलर ने हार पर क्या कहा

Jos Butler

हार के बाद बटलर काफी निराश दिखें. उन्होंने टीम को लेकर कहा “यह अविश्वसनीय रूप से कठिन और निराशाजनक टूर्नामेंट रहा है. मैं अपने आप से और खिलाड़ियों से निराश हूं कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया. फिलहाल इसका कोई स्पष्ट उत्तर नहीं है. वास्तव में टीम के प्रयासों को दोष नहीं दिया जा सकता, लेकिन हम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रह गए हैं. एक कप्तान के तौर पर आप आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहते हैं और अच्छा खेलना चाहते हैं और मैं अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रह गया हूं.”

ये भी पढे़ :World Cup 2023 AFG vs SL: अफ़गानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, ये रहें मैच के हीरो

रातोरात एक बुरी टीम नहीं बन जाते

वहीं बटलर ने आगे कहा “मुझे लगता है कि शायद यह सबसे बड़ी निराशा है, कि हम अब तक अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पीछे रह गए हैं. टीम में बहुत सारे अनुभवी क्रिकेटर मौजूद हैं. आप रातोरात एक बुरी टीम नहीं बन जाते. चयन एक ऐसी चीज़ है जिसके अनुरूप आप रहना चाहते हैं. चयन हमारी समस्या नहीं रही है. बहुत सारे विकेट गिरे, जो रूट का रन आउट हुए. आप हमारी टीम से इस तरह की गलतियाँ नहीं देखते हैं. साझेदारी नहीं बना पा रहे हैं. बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं हो रहा है. बाकी मैचों में हम अच्छी क्रिकेट खेलकर वापसी करना चाहते हैं.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version