Site icon Bloggistan

World Cup 2023 AUS vs RSA: जीत के बाद भावुक हुए कमिंस, इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

World Cup 2023 AUS vs RSA: भारत की मेजबानी में आज विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को शुरुआत में बिलकुल एकतरफा कर दिया था. तभी दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने वापसी करने की कोशिश की. लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने फिर एक बार विश्वकप के फाइनल में प्रवेश किया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस मुकाबले के बाद काफी खुश नज़र आए.

क्या बोले कमिंस

कमिंस ने मैच जीतने के बाद कहा “मुझे लगता है कि डगआउट में बैठने की तुलना में वहां रहना आसान था. कुछ घंटों तक घबराहट हुई लेकिन परिणाम प्राप्त करना अच्छा रहा. उम्मीद नहीं थी कि स्टार्क और हेजलवुड इतनी जल्दी गेंदबाजी करेंगे. हमें पता था कि यह बाद में स्पिन करेगा लेकिन थोड़ा बादल छाए हुए थे इसलिए पहले गेंदबाजी करने को लेकर ज्यादा निराश नहीं थे. हम अपनी फील्डिंग के बारे में बहुत बात करते हैं, शायद टूर्नामेंट की शुरुआत में यह स्तरीय नहीं थी लेकिन आज हम शानदार थे. विशेष रूप से वार्नर जो 37 वर्ष के हैं. ट्रैविस हेड आज वह व्यक्ति थे. बीच के ओवरों में वह महत्वपूर्ण विकेट लेना.

ये भी पढे़ : World Cup 2023 IND vs NED: भारत से हार के बाद खत्म हुआ नीदरलैंड का सफर, स्कॉट ने भारत को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

इन खिलाड़ियों की करी तारीफ

वहीं आगे कमिंस ने कहा “इंगलिस ने बहुत खूबसूरती से खेला, वह वहां पूरी तरह से नियंत्रण में दिखे, खासकर दो गुणवत्ता वाले स्पिनरों के खिलाफ. हममें से कुछ लोग पहले फाइनल में खेल चुके हैं, कुछ अन्य लोग टी20 विश्व कप फाइनल में खेल चुके हैं, स्टेडियम खचाखच भरा होगा, ज्यादातर एकतरफा होगा लेकिन यह इसे गले लगाने के बारे में है. 2015 विश्व कप करियर का मुख्य आकर्षण था, इसलिए भारत में एक और फाइनल खेलने के लिए, हम एक इकाई के रूप में बहुत खुश हैं, इंतजार नहीं कर सकते.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version