Site icon Bloggistan

पाकिस्तानी फैंस को Virendra Sehwag ने लगाई लताड़, ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

Virendra Sehwag: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और घाटकबल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चे में है. वह लगातार विश्वकप से जुड़ी घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया एक्स पर दिया करते है. वहीं हाल ही वीरेंद्र सहवाग के एक ट्वीट पर पाकिस्तानी फैंस काफी भड़क गए थे. इसका जवाब देते हुए सहवाग ने पाकिस्तानी फैंस को खूब लताड़ लगाई. उन्होंने एक्स अपर सभी पाकिस्तानी फैंस को घेरा. सहवाग ने अकिस्तानी फैंस को समझते हुए लिखा के उनका आईसीसी और बीसीसीआई पर सवाल उठाना लाज़िम नही है.

सहवाग ने क्या कहा

वहीं सहवाग ने पिछले कुछ आंकड़े दिखाते हुए एक्स पर लिखा “21वीं सदी में 6 वनडे वर्ल्ड कप हो चुके हैं. 6 प्रयासों में, 2007 में केवल एक बार हम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए और पिछले 6 वर्ल्ड कप में से 5 में हम क्वालीफाई कर पाए. दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2011 में सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन उसके आलावा 5 बार सेमीफाइनल तक पहुंचने में असफल रहा.” वहीं सहवाग आगे लिखते हैं “वे आईसीसी और बीसीसीआई पर गेंदों और पिच को बदलने का आरोप लगाते हुए आरोप लगाते हैं, जो हास्यास्पद हैं.”

ये भी पढे़ : World Cup 2023: सेमीफाइनल और फाइनल के दिन बारिश हुई तो क्या होगा? ICC ने दे दिया जवाब

पीसीबी चीफ पर कही बड़ी बात

वहीं सहवाग आगे लिखते हैं. “जब हम तुम्हे हरा देने के बावजूद किसी और टीम से हार जाते हैं तो तुम्हारे पीएम हमारा मजाक उड़ाते हैं. यहां पहुंचने पर उनके खिलाड़ी हमारे सैनिक का मजाक उड़ाने के लिए हैदराबाद में चाय का आनंद लेने की तस्वीरें व्यंग्य के साथ पोस्ट करते हैं.” वहीं ट्वीट में आगे सहवाग लिखते हैं “पीसीबी के चीफ कैमरा पर ही हमारे देश को दुश्मन देश बोलकर सम्बोधित करते हैं और वो उनके नफरती सोच के बदले हमसे प्यार चाहते हैं और वे उपदेश देने वाले वर्ग, वह दोतरफा रवैया है.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version