Site icon Bloggistan

Virat kohli: कोहली के आगे श्रीलंका का सरेंडर, 73 शतकों के साथ कोहली ने तोड़े कई रिकॉर्ड

Virat kohli (Image source-Google)

Virat kohli (Image source-Google)

Virat kohli: गुवाहाटी वनडे में किंग कोहली के बल्ले ने रनों की बारिश करके ऐलान कर दिया है कि, अब वो विश्व कप से पहले पूरी तरह लय में आ चुके हैं.श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में विराट कोहली ने ताबड़तोड़ शतक लगाकर कई सारे कीर्तिमान अपने नाम कर लिए.वहीं विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गए हैं.

Virat kohli (Image source-Google)

शतकों के शहंशाह बनेंगे विराट?

गुवाहाटी में कोहली(Virat kohli) के बल्ले से 45वां वनडे शतक निकला. भारत में वनडे में शतक के लिए विराट को 4 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा.इस शतक के साथ कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 73 सेंचुरी हो गईं हैं.वहीं विराट वनडे में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 शतक के रिकॉर्ड से महज 4 शतक दूर हैं.उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि, वो इसी साल तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ डालेंगे.विराट ने इससे पहले 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर लय में आने के संकेत दे दिए थे.भारत 2023 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है.ऐसे में कोहली का फॉर्म में आना अच्छे संकेत हैं. पहले वनडे मेंविराट कोहली ने महज 87 गेंदों पर 113 रन की विस्फोटक पारी खेली.

Virat kohli (Image source-Google)

सचिन का तोड़ा कीर्तिमान

कोहली की सचिन तेंदुलकर से तुलना कोई नई बात नहीं है. हालांकि, विराट हमेशा विनम्रता से इससे परहेज करते रहे हैं.लेकिन श्रीलंका के खिलाफ विराट ने 9वां वनडे शतक लगाकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.वहीं कोहली ने घरेलू पिच पर तेंदुलकर के 20 शतक लगाने के कीर्तिमान की बराबरी भी कर ली है.

Virat kohli (Image source-Google)

फिर तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर निगाहें

इंटरनेशनल क्रिकेट में आज भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शतकों के शतक के साथ सबसे ऊपर काबिज हैं.वनडे की बात करें तो उसमें भी सचिन ने 463 मैच में 49 शतक लगाए हैं.जबकि, उनके ठीक पीछे चल रहे विराट महज 266 मैच में 45 शतक लगा चुके हैं.इसके बाद रिकी पोंटिंग 30, रोहित शर्मा 29 और सनथ जयसूर्या के नाम 28 शतक दर्ज हैं. विराट विश्वकप में सचिन के वनडे में लगाए 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 664 मैच में 100 शतक लगाए हैं, जबकि, विराट कोहली 484 मैच में 73 शतक जड़ चुके हैं.वहीं रिकी पोंटिंग 560 मैच में 71 शतक लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें : रेसिंग ट्रैक का ये वीडियो देख सिहर उठेंगे आप, कार के उड़े परखच्चे,रेसर की मौत

Exit mobile version