Site icon Bloggistan

पहले ही मैच से Virat Kohli ने खेला विराट खेल, IPL में ये रिकॉर्ड बनाने वाले बने पहले भारतीय क्रिकेटर

Virat Kohli played Virat Khel from the very first match, became the first Indian cricketer to make this record in IPL

Virat Kohli played Virat Khel from the very first match, became the first Indian cricketer to make this record in IPL

Virat Kohli: IPL का 5वां मुकाबला बीते रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया. रविवार को हुए इस बेहतरीन मुकाबले में RCB के पूर्व कप्तान Virat Kohli की शानदार बल्लेबाजी देखी गई. विराट ने अपने पहले ही मुकाबले में 49 गेंदो में नाबाद 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. विराट ने अपने बल्लेबाजी के दौरान 6 चौके और 5 छक्के लगाए. इन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी से एक नया इतिहास रच दिया है.

Virat Kohli ने बनाया IPL में इतिहास

#image_title

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में अपने नाम का एक नया पन्ना जोड़ दिया है. बीते दिनों आईपीएल में शानदार पारी के बदौलत विराट कोहली पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में 50 बार 50 से ज्यादा रन बनाया है. बता दें कि विराट भारत के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम यह कृतिमान हासिल है.  

Virat Kohli अबतक आईपीएल में जड़ चुके हैं 5 अर्धशतक

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और Virat Kohli तभी से RCB का हिस्सा हैं. विराट ने अबतक अपने टीम के लिए कई शानदार-शानदार पारियां खेली हैं. कोहली ने अबतक आईपीएल में कुल 5 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल में विराट का सर्वाधिक स्कोर 113 रन है. रन मशीन कोहली ने अबतक 224 मैचों की कुल 216 पारियों में 6706 रन बनाए हैं.

Virat के अलावा इस विदेशी खिलाड़ी के नाम भी दर्ज है यह रिकॉर्ड

#image_title

बता दें कि Virat Kohli पहले ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया है लेकिन आईपीएल में यह रिकॉर्ड पहले से ही एक विदेशी खिलाड़ी के नाम दर्ज है. दरअसल, आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज David Warner ने आईपीएल में 60 बार 50 और उससे अधिक रन बनाए हैं. वार्नर ने अबतक आईपीएल में कुल 4 शतक और 56 अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़े- IPL Expensive Players Performances: IPL के सबसे महंगे खिलाड़ियों का हुआ बुरा हाल, नहीं दिखा पाए अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जोर

Virat से बस एक कदम की दूर पर हैं Shikhar Dhawan

#image_title

इस लिस्ट में तीसरे बल्लेबाज शिखर धवन हैं. शिखर ने अबतक आईपीएल में 49 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं. धवन अबतक 2 शतक और 47 अर्धशतक जड़ चुके हैं.  

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़े

Exit mobile version