Unihertz jelly star phone: Unihertz के द्वारा मार्केट में एक कॉम्पैक्ट साइज का फोन पेश किया है. यह कंपनी छोटे साइज के फोन निर्मित करने के लिए जानी जाती है. इसके विगत मॉडल को यूजर्स ने बढ़िया रिस्पॉस दिया था इसी को लेकर कंपनी ने अब इस फोन को पेश किया है. इसमें कई कमाल के स्पेसिफिकेशन दिए जाते हैं. इस लेख में हम इसी फोन के बारे में बताने वाले हैं.
Unihertz jelly star के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 3 इंच की एलसीडी पैनल के साथ आने वाली डिस्प्ले दी जाती है. इसका रेजोल्यूशन 480 x 854 पिक्सल है. ये डिस्प्ले शार्प विजुअल्स और बाइब्रेंट रिजल्ट देती है. परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर ऑफर किया गया है. फोन के डायमेंशन की बात करें तो लंबाई 95.1, चौड़ाई 49.6, मोटाई 18.7 mm और वजन 116 ग्राम है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- लोन लेने के लिए अब नहीं पड़ेगा भटकना,WhatsApp अब ऐसे देगा चुटकियों में आपको पैसा
कैमरा और स्टोरेज
इस फोन को 8 जीबी रैम और 256 जीबी इन-बिल्ट-स्टोरेज के साथ पेश किया जाता है. इसके स्टोरेज को माइक्रो एसएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
कीमत
Unihertz Jelly Star को फिलहाल HKD1,329 (लगभग 13,988 रुपये) में लॉन्च किया गया है. इसमें कलर ऑप्शन के लिए यह वाइब्रेंट ब्लू और रेड कलर में मिल जाते हैं. इस फोन की शिपिंग अक्टूबर 2023 में शुरू कर सकती है. बाजार में आने के बाद लगभग HK$1,675 (लगभग 17,609 रुपये) के रिटेल प्राइस में मौजूद होगा.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल