Site icon Bloggistan

बंग्लादेश के नए कप्तान हैं विवादों में सरदार, कई बार हो चुके हैं बैन

बंग्लादेश क्रिकेट टीम

बंग्लादेश क्रिकेट टीम

बंग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए अनुभवी खिलाड़ी और बंग्लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन को वनडे का कप्तान नियुक्त किया है. इस से पहले बंग्लादेश के वनडे की कमान तमीम इकबला के हाथों में थी. लेकिन बंग्लादेश को वनडे में अब अनुभवी कप्तान मिल गया है. लेकिन बंग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का विवादों से लंबा रिश्ता रहा है. वह आए दिन किसी न किसी विवाद में घिरते रहते है. आइए आपको बताते है शाकिब अल हसन के कुछ ऐसे विवाद जिसने खूब सुर्खियां बटोरी है.

तोड़ फोड़ पर लगा था जुर्माना

शाकिब अल हसन

आपको थोड़ा पीछे ले चलते है साल 2018 में इस साल निदाहास ट्रॉफी के दौरान बंग्लादेश और श्रीलंका आमने सामने थे. इस मैच में शाकिब के खराब व्यवहार के कारण उन्हें जुर्माना देना पड़ा था. दरअसल हुआ कुछ ऐसा था के अंपायर ने नो बॉल नही दी थी और शाकिब ने अंपायर से बहस की थी साथ ही वापिस जा रहे बल्लेबाज़ को वापिस भी बुलाया था. उस वक्त की बांग्लादेश की कमान शाकिब अल हसन के हाथों में थी, हालाकि यह मैच बंग्लादेश जीत गई थी लेकिन ड्रेसिंग इरोम से काफी तोड़ फोड़ की कबसे सामने आई थी जिसके बाद स्टाफ्स ने इसके पीछा शाकिब अल हसन का नाम लिया था और आईसीसी ने उन्हे मैच का 25 फीसदी जुर्माना लगाया था.

आईसीसी ने किया था बैन

शाकिब अल हसन

बंग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर दो साल का बैन तक लग चुका है दरअसल आईसीसी ने शाकिब पर इस लिए बन लगाया था क्योंकि उन्होंने आईसीसी को इस बात की जानकारी नही दी थी के बुकी ने उनसे संपर्क किया था. हालाकि इस बैन के बाद शाकिब ने दो साल बाद वापसी की थी.

बोर्ड ने लगाया था बैन

शाकिब अल हसन

सिर्फ आईसीसी ही भी बंग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी शाकिब अल हसन पर बन लगा चुका है. बोर्ड ने शाकिब पर 6 महीने का बैन लगाया था. दरअसल यह बन इस लिए लगाया गया था क्योंकि शाकिब पर आरोप था के वह ड्रेसिंग रूम में बैठ कर उल्टे सीधे इशारे कर रहे थे. हालाकि माफी मांगने के बाद शाकिब पर बैन 6 महीने से हटा कर 3 महीने का कर दिया था.

यह भी पढ़े:- 36 साल पहले दिवाली पर खेली थी टीम इंडिया, क्या फिर से दोहरा पाएगी इतिहास? जाने क्या है इतिहास

Exit mobile version