Site icon Bloggistan

Rohit Sharma: रोहित ने अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय, पढ़ें पूरी ख़बर

Rohit Sharma

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर 4 का चौथा मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले टॉस जीत बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. दरअसल रोहित ने अपने odi करियर में 10 हज़ार रन पूरे कर लिए है और ऐसा करने वाले वह छठे खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए यह आंकड़ा छुआ.

रोहित ने यह आंकड़ा छुआ

गौरतलब हो कि भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में मैच चल रहा है, इसी बीच भारत के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 22वां रन बनते ही अपना 10 हजार ओडीआई रन पूरा कर लिया. वहीं रोहित दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए जिसने तेजी से यह मुकाम हासिल किया हो. साथ ही रोहित 10 हजार की सूची में छठे खिलाड़ी बने हैं. हिटमैन रोहित शर्मा ने 241 पारियां खेल कर 10 हज़ार रनों का आंकड़ा छुआ. वही इस सूची में नंबर वन पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम दर्ज है. विराट कोहली ने 205 पारियों में 10 हज़ार का आंकड़ा छुआ था. इस सूची में तीसरे स्थान पर भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम है, सचिन ने 259 पारियां खेल 10 हज़ार रनों का आंकड़ा पूरा किया था.

ये भी पढ़े: Asia Cup: भारत से हार के बाद पाकिस्तान ने किए बड़े बदलाव,इन खिलाड़ियों को पाकिस्तान से बुलाया श्रीलंका

रोहित के नाम यह भी रिकॉर्ड दर्ज

Rohit Sharma

गौरतलब हो कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक कुल 248 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 241 मुकाबला खेल उन्होंने 1025 रनों का आंकड़ा छुआ है. वही इन परियों के दौरान रोहित शर्मा के नाम 30 शतकीय पारी दर्ज है. तो वहीं रोहित शर्मा ने 50 अर्धशतक के पारी खेली है. आपको बता दे रोहित एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन बार दोहरा शतक मारा है. रोहित का ओडीआई में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 264 रनों की परी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 49.14 की एवरेज और 90.30 स्ट्राइक रेट से अपने खाते में रन जमा किए हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version