Rohit Sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनो काफी चर्चा में रहें. विश्वकप के दौरान रोहित ने कई शानदार पारियों खेली. रोहित ने विश्वकप के वक्त कई तगड़े चौके और छक्के जड़े. रोहित ने हमेशा टीम को एक अच्छी शुरुआत दी. लेकिन पूरे विश्वकप के दौरान रोहित की फिटनेस पर सवाल उठते रहे. दरअसल रोहित वजन में काफी ज्यादा भारी है. जिसको लेकर अक्सर फैंस उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े करते हैं. वहीं अब रोहित की फिटनेस पर उनके कोच ने बड़ा खुलासा किया है.
क्या बोले कोच
Strength and conditioning coach Ankit Kaliyar said "Rohit Sharma is a fit player, he has good fitness – always passes the Yo-Yo Test – we have seen him on the field, his agility and mobility is amazing – he is among the fittest cricketers". [TOI] pic.twitter.com/LVI6oN3oeB
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 11, 2023
रोहित शर्मा के फिटनेस कोच अंकित कलियर ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा “रोहित शर्मा एक फिट खिलाड़ी हैं. उनकी फिटनेस अच्छी है, वह थोड़े भारी दिखते हैं लेकिन वह हमेशा यो-यो टेस्ट पास कर लेते हैं. वह विराट कोहली की तरह फिट हैं. ऐसा लगता है कि वह भारी-भरकम हैं लेकिन हमने उन्हें मैदान पर देखा है.” आगे उन्होंने कहा “उनकी चपलता और गतिशीलता अद्भुत है. वह सबसे फिट क्रिकेटरों में से हैं. एक समय था जब इंजमाम उल हक जैसे खिलाड़ी, जो थोड़े भारी थे, खेलते थे और दिग्गज बन गए. क्या आपको लगता है कि 90 या 2000 के दशक में फिटनेस प्राथमिकता नहीं थी?”
टी20 को लेकर संदेह बरकरार
अपको बता दें कुछ महीनो बाद ही आगामी टी20 विश्वकप है. जिसको लेकर अभी से ही चर्चा तेज हो गई है. वहीं इस विश्वकप में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने को लेकर अभी तक संदेह बना हुआ है. कई लोगो का ऐसा मानना है की विराट और रोहित इस छोटे फॉर्मेट के लिए फिलहाल फिट नहीं हैं.