Site icon Bloggistan

Rinku Singh ने खोले लंबे छक्कों के राज़, बताया रोज़ करता हूं ये काम

Rinku Singh: भारत के घातक युवा फिनिशर रिंकू सिंह इन दिनो काफी चर्चा में हैं. रिंकू लगातार अच्छी क्रिकेट खेल रहें हैं. बतौर फिनिशर वह अपना पूरा योगदान दे रहें हैं. ऐसे में हर भारतीय फैंस की निगाह अब रिंकू के बल्ले पर रहती है. रिंकू कब कौन सा रिकॉर्ड तोड़ दें ये कोई नही जानता. वहीं कल के मुकाबले में भी रिंकू ने जबरदस्त पारी खेली थी.

छक्कों का खुला राज़

वहीं मुकाबले के बाद बीसीसीआई ने रिंकू सिंह और विकेटकीपर जीतेश शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. रिंकू और जीतेश मैच के बाद काफी लंबी बातें करते दिखाई दे रहें हैं. जीतेश ने रिंकू से वह सब सवाल किए जो आज उनके फैंस जानना चाहते हैं. जीतेश ने रिंकू से पहले पूछा “आपके 100 मीटर छक्के का राज क्या है?” इस सवाल का जवाब देते हुए युवा फिनिशर रिंकू सिंह ने कहा, “कुछ नहीं, आपको पता है मैं आपके साथ ही जिम करता हूं. अच्छा खाना खाता हूं और वेट उठाने का बड़ा शौक है तो…अंदर से नेचुरल पॉवर है मेरे अंदर.”

ये भी पढे़ :माइक्रोसॉफ्ट के Satya Nadella भी हुए इस खिलाड़ी के मुरीद, बीच मीटिंग पूछते हैं स्कोर

कॉन्फिडेंस पर की बात

वहीं जीतेश ने दूसरा सवाल दागते हुए पूछा “आपको देखकर ऐसा लग नहीं रहा था कि पहली आपकी पहली सीरीज़ है, मुझे बहुत प्रेशर था जब मैं बैटिंग के लिए गया, लेकिन आप बिल्कुल शांत लग रहे थे, गेंद के हिसाब से मार रहे थे. उसकी कैसी तैयारी थी? रिंकू ने जवाब में कहा “काफी टाइम से खेल रहा हूं. आईपीएल में भी 5-6 साल हो गए, तो वहीं कॉन्फिडेंस है. खुद को बैक करता हूं, जितना हो सके खुद को शांत रखता हूं.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version