World Cup: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कल विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शामी ने शानदार 7 विकेट चटकाए. शामी ने कल तगड़ी गेंदबाजी की. जिसके बदौलत टीम इंडिया को फाइनल में जगह मिली. आइए आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने विश्वकप के इतिहास में एक ही मैच में 7 विकेट चटकाए हैं.
ग्लेन मैकग्रा
Mohammed Shami joins an elite group 🙌
— ICC (@ICC) November 16, 2023
More #CWC23 stats ➡️ https://t.co/nLlLIqdPDT pic.twitter.com/T1JkJHlDgE
इस सूची में पहले स्थान पर नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का. ग्लेन ने साल 2003 में शानदार विकेट चटकाए थे. उन्होंने 15 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किया था. ग्लेन की ये पारी काफी शानदार थी. वहीं ग्लेन के नाम विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
एंडी बिकेल
इस सूची में दूसरे स्थान पर भी ऑस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज एंडी बिकेल का नाम शामिल है. एंडी ने भी साल 2003 में शानदार गेंदबाजी करते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. एंडी ने 7 विकेट चटका कर 20 रन दिए थे.
टिम
वहीं इस सूची में तीसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के घातक गेंदबाज और न्यूजीलैंड के वर्तमान गेंदबाज टिम साउदी का नाम शामिल है. टीम ने वर्ष 2015 के विश्वकप में ये कारनामा कर दिखाया था. टीम ने 2015 में 7 विकेट चटका कर 33 रन दिए थे.
ये भी पढे़ : World Cup 2023 IND vs NZ: भारत ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन
विंस्टन डेविस
इस सूची के चौथे स्थान पर वेस्ट इंडीज़ के धाकड़ गेंदबाज विंस्टन डेविस का नाम शामिल है. विंस्टन डेविस ने साल 1983 में ये कारनामा कर दिखाया था. ये वहीं साल था जब भारत ने अपना पहला विश्वकप मुकाबला जीता था. विंस्टन डेविस ने 1983 में 51 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे.
मोहम्मद शामी
वहीं 5वें स्थान पर कल भारत के मोहम्मद शामी ने कब्जा कर लिया. शामी ने कल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार 7 विकेट चटकाए. इसके साथ ही वह इस खास सूची में शामिल हो गए. शामी ने कल 57 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किया.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें