Site icon Bloggistan

Haris Rauf की हरकत पर हुआ बवाल, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने दिया बड़ा बयान

Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में विश्वकप की हार के बाद जबरदस्त हंगामा चल रहा है. बोर्ड ने कप्तान से लेकर डायरेक्टर सब को बदल डाला. वहीं अब पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है, लेकिन इस दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे लोकप्रिय गेंदबाज हारिस रऊफ ने जाने से मना कर दिया है. ऐसे में अब हारिस के इस हरकत पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

क्या बोले सलमान बट

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हरीश को लेकर कहा की कोई खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होते हुए बिना चोटिल हुए किसी दौरे पर जाने से मना कैसे कर सकता है. सलमान ने कहा “मैंने ऐसा किसी क्रिकेट टीम में पहली बार सुना है कि कोई चीफ सिलेक्टर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मौजूद किसी खिलाड़ी को जाकर पूछता है, रिक्वेस्ट करता ही, आप टेस्ट मैच खेल लो और अपनी मर्जी से जितने मर्जी उतने ओवर्स फेंक लो, आपको कप्तान और कोच कोई कुछ नहीं बोलेगा.”

ये भी पढे़ :Ashwin ने इस युवा खिलाड़ी की जम कर की तारीफ, भविष्य को लेकर कही ये बात

हारिस की ये बात चुभी

वहीं आगे बट ने कहा “उसके बाद भी सामने वाला खिलाड़ी टेस्ट मैच खेलने से साफ मना कर देता है. यह वाकई में हैरान करने वाली बात है, क्योंकि अगर आप सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हैं, और चोटिल नहीं हैं, तो आपको सभी फॉर्मेट खेलने पड़ेंगे. अगर आप लंबे-लंबे स्पेल्स नहीं करना चाहते थे, तो आप 3-3 ओवर के 4 स्पेल कर लेते, पूरे दिन में सिर्फ 12 ओवर ही फेंक देते, लेकिन आप सीधे तौर पर खेलने से मना कैसे कर सकते हो.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version