Site icon Bloggistan

भारत में पहली बार इस दिन शुरू हो रहा Moto GP रेस, यहां से करें टिकट ऑनलाइन बुकिंग

Moto GP Bharat

Moto GP Bharat (google)

Moto GP Bharat: दुनिया भर में मशहूर बाइक रेसिंग चैंपियनशिप मोटोजीपी अब भारत में शुरू होने जा रहा है. यह भारत लिए पहला मौका है जब भारत में मोटोजीपी (Moto GP) का आगाज हो रहा है. इस रेसिंग गेम की शुरुआत ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 सितंबर से हो रही है. यह गेम तीन दिनों तक यानी 24 सितंबर तक चलेगी बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट मशहूर रेसिंग ट्रैक के लिए जाना जाता है. यहां फॉर्मूला वन रेस भी पहले हो चुका है जो साल 2011 में आयोजित किया गया था.

Moto GP Bharat

घर बैठे उठा सकते है आनंद

अगर आप इस रेसिंग चैंपियनशिप को घर बैठे ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं. कुछ चैनल पर इसका सीधा प्रसारण भी होने वाला है इसका प्रसारण सपोर्ट 18 (Sport 18) चैनल के अलावा जियो सिनेमा (jio Cinema) पर भी किया जाएगा. यह दोनों चैनल लाइव स्ट्रीम पार्टनर होने वाले हैं. प्रसारण दुनिया भर के 90 ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क कंपनियां की मदद से 195 देश में 450 मिलियन घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो सीधे इंटरनेशनल सर्किट जाकर इसका आनंद उठा सकते हैं.

ये भी पढ़े:100 में 90 लोगों को पसंद है ये बेस्ट माइलेज वाली कारें, देखें इनकी कीमत

यहां से करें टिकट बुक

अगर आप इंटरनेशनल सर्किट में जाकर इस गेम को देखना चाहते हैं. तो उसके लिए आप आसानी से टिकट भी बुक कर सकते हैं. इसके लिए टिकट विंडो बुक माय शो (Book My Show) ओपन कर दिया गया है. रही बात टिकट की कीमत की तो 800 रुपए से लेकर 1,80,000 रुपए रखा गया है. यानी की अलग-अलग के हिसाब से टिकटों का कीमत तय किया गया है.

किस टिकट में क्या खास ?

• 2500 रुपए की टिकट में आपको सर्किट पर टर्न 1 से रेस देखने का भी मौका मिल जाएगा.

• 6000 रुपए की टिकट में 1.06 किमी लंबे स्ट्रेट ट्रैक पर सीधे तौर पर देख सके हैं.

• 15,000 रुपए की टिकट में आपको फैन जोन एरिया में रखा जाएगा.

• 1,80,000 रुपए की टिकट में आपको VIP सीट से अलावा कई सुविधा दी जायेगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version