Site icon Bloggistan

India vs Bharat: क्रिकेट में भी आया भारत इंडिया का विवाद, इस खिलाड़ी ने कहा जर्सी से इंडिया हटाओ

India vs Bharat

India vs Bharat

India vs Bharat: इंडिया और भारत का विवाद इस समय सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ ट्रेडिंग में है. वहीं इस ट्रेंड में अब भारतीय क्रिकेट टीम भी आ गई है. दरअसल पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का ऐसा मानना है के टीम इंडिया की जर्सी पर भारत लिखा होना चाहिए. इसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ विवाद छिड़ा है. कई फैंस वीरेंद्र सहवाग के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई उन पर तीखे सवाल भी दाग रहे हैं. आपको बताते हैं पूरा मामला है क्या.

सहवाग ने ट्वीट में क्या लिखा

भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा “भारतीय टीम की जर्सी पर भारत लिखा होना चाहिए, क्योंकि हमारे दिलों में भारत है.” वहीं सहवाग आगे लिखते हैं “इस वर्ल्ड कप में हम विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा के लिए चीयर करेंगे.” वही इस के अलावा सहवाग आगे भी कई ट्वीट्स के रिप्लाई में भारत का समर्थन कर चुके हैं. अपनी इस ट्वीट में वीरेंद्र सहवाग ने बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह को टैग भी किया. बहरहाल अब वीरेंद्र सहवाग का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़े: Asia Cup: नेपाल ने भारत के सामने रखा 331 रनो का लक्ष्य, जडेजा और सिराज ने की ज़बरदस्त गेंदबाजी

विश्व कप के लिए टीम का हुआ ऐलान

India vs Bharat

गौरतलब हो के आज विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया. विश्व कप के लिए 15 सदस्य की इस टीम में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है. तो वही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल दिखाई देंगे. गौरतलब हो की 15 सदस्य वाली इस टीम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन जैसे नाम शामिल है. वहीं गेंदबाजी के क्रम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव को रखा गया है. वही इस टीम में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी मौका मिला है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version