IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच कल तीसरा टी 20 मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज़ को 7 विकेट से मात दे दी. कल का यह मुकाबला भारत के लिए करो या मरो वाला था दरअसल पहले दो टी 20 मुकाबले में भारत को वेस्ट इंडीज़ के हाथो हार झेलनी पड़ी थी अब ऐसे में अगर भारत कल का मुकाबले भी हार जाता तो सीरीज उसके हाथ से निकल जाती. लेकिन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने तूफानी पारी खेल मैच को भारत के झोली में डाल दिया.
प्लेयर ऑफ द मैच बने सूर्यकुमार यादव
युवा बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने कल तूफानी पारी खेली. सूर्यकुमार ने अपने घातक बल्लेबाज़ी से टीम को एक मजबूत स्थिति में खड़ा किया. सूर्यकुमार ने 44 गेंदों में 83 रन बनाए, जिसमे उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जड़े. वही सूर्यकुमार कुछ रन रहते अपने शतक से चूक गए. 44 वी बॉल पर वह हवाई शॉट खेलते हुए कैच आउट हो गए. वही सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
यह भी पढ़े:-Asia Cup 2023 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं ये भारतीय खिलाड़ी, देखें लिस्ट
कुलदीप का दिखा जलवा
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्ट इंडीज़ की टीम में 20 ओवर में 5 विकेट गवा कर 159 रन बनाए. वेस्ट इंडीज़ की तरफ से ब्रैंडन किंग ने सर्वाधिक स्कोर किया. किंग ने 42 गेंदों में 42 रन बनाए. वही किंग के बाद कप्तान पॉवेल ने 19 गेंदों में 40 रन बनाए. भारत की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके कुलदीप ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. वही अक्षर और मुकेश कुमार के हाथों में 1-1 विकेट आई.
ऐसे मिली भारत को जीत
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया था. भारत ने 17.5 ओवर में 3 विकेट गवा कर 164 रन बनाए. वही भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली, सूर्यकुमार ने 44 गेंदों में 83 रन बनाए, वही भारत के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने भी शानदार पारी खेली, तिलक ने 37 गेंदों में 49 रनो की नाबाद पारी खेली. वही वेस्ट इंडीज़ की ओर से जोसेफ ने 2 विकेट मैक्कॉय ने 1 विकेट झटके.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें