Site icon Bloggistan

IND vs RSA: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इस खिलाड़ी का करियर हो सकता है बर्बाद, बज गई खतरे की घंटी

IND vs RSA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट महासंग्राम शुरू होने वाला है. भारतीय टीम कुछ ही दिनों बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो जायेगी. इस दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. इस दौरे पर अनुभवी खिलाड़ियों के साथ साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी मजबूत टीम का चयन किया है. इसी बीच ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं की भारतीय टीम के इस युवा गेंदबाज के करियर पर इस दौरे में गहन लग सकता है.

अर्शदीप पर निगाहें

दरअसल हम बात कर रहें हैं भारत के तेज़ युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह की. अर्शदीप सिंह को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टी 20 और एकदिवसीय फॉर्मेट में चुना गया है. ऐसे में अर्शदीप के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है. दरअसल अर्शदीप ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नही किया है. अर्शदीप को इस मुकाबले में खूब रन पड़े हैं. या यूं कहें कि बल्लेबाजों ने उनकी जम कर धुलाई की है. लेकिन ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है की अर्शदीप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा कमबैक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Rohit Sharma ने BCCI से कहा दिया साफ, “अगर मुझे कप्तान चुनना है तो…”

तीन अलग कप्तान

अपको बता दें 10 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला शुरू होने जा रहा है. इस दौरे पर भारत को तीन टी 20 मुकाबले तीन एकदिवसीय मुकाबले और दो टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसको लेकर बीसीसीआई ने कुल 32 खिलाड़ियों का चयन किया है. वहीं टेस्ट की कमान कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, जबकि ओडीआई के केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे वहीं टी 20 के सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version