Site icon Bloggistan

IND vs RSA: दक्षिण अफ्रीका बोर्ड की इस हरकत पर भड़के पूर्व भारतीय खिलाड़ी, कहा “इतना पैसा तो है…”

IND vs RSA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल दक्षिण अफ्रीका दौरे का पहला मुकाबला खेला जाना था. लेकिन बारिश के कारण इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया. दोनो टीमों के बीच ये मुकाबला डरबन में होना था. लेकिन मूसलाधार बारिश की वजह से मैच की अंतिम मोमेंट में रद्द कर दिया गया. ऐसे में भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला टी 20 मुकाबला नही खेला जा सका. वहीं इसके बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका बोर्ड पर जम कर बरसे.

क्या बोले गावस्कर

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर दक्षिण अफ्रीका बोर्ड पर खूब भड़के. दरअसल उन्होंने पूरा ग्राउंड्स कवर न होने पर आपत्ति जताई. गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा “सभी क्रिकेट बोर्ड को काफी पैसा मिलता है. अगर वो ये कहते हैं कि पैसा नहीं मिलता है, तो वो झूठ बोल रहे हैं. भले ही उनके पास बीसीसीआई जितना पैसा न हो, लेकिन हर बोर्ड के पास इतना पैसा तो ज़रूर होता है कि वो पूरा मैदान ढकने के लिए कवर्स खरीद सकें.”

ये भी पढ़ें:ये क्या हुआ…? ऐसे तो खत्म हो जाएगा इस खिलाड़ी का करियर, बल्ला दे रहा धोखा

ईडन गार्डन की करी तारीफ

वहीं इसके बाद गावस्कर ने भारत के ईडन की जम कर तारीफ की. गावस्कर ने एक टेस्ट मुकाबले को याद कर कहा “मुझे याद है कि ई़डन गार्डन में एक टेस्ट मैच था, जिसमें खेल शुरू होने से पहले कुछ दिक्कत थी और अगले मैच में ईडन गार्डन पूरा ढका हुआ था. आप इस तरह की पहल करना चाहते हैं. उस वक़्त सौरव गांगुली इनचार्ज थे और उन्होंने इस बात पर ध्यान दिया कि कोई मैदान पर उंगली न खड़ी कर सके.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version