IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान समेत पूरे विश्व में क्रिकेट का खुमार सर चढ़ कर बोलता है. वही जब मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो तो मज़ा दोगुना हो जाता है. फैंस लंबे समय तक इन दो देशों के बीच मुकाबले का इंतज़ार करते है. वही यह दिन अब नज़दीक आने वाला है. भारत और पकिस्तान के बीच 2 सितंबर को बेजोड़ मुक़ाबला होने वाला है. दोनो ही टीमों के बीच इस मुकाबले का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. लेकिन एशिया कप के इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनुस ने भारतीय टीम को बड़ी चेतावनी दे दी है.
हमारे वक्त में प्रेशर नही था
‘क्रिकेट पाकिस्तान’ से बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वकार यूनुस ने कहा “हमारे टाइम में, दबाव एक बड़ा सोच का विषय नहीं था जैसा कि आज दिखता है. आप एक टीम के विरुद्ध जितना कम खेलते हो, वो भी एक बड़ी टीम के खिलाफ- इसलिए जब भी आप उनके खिलाफ खेलते हो, खास तौर पर अगर ये पाकिस्तान और भारत हो, तो दबाव बहुत ज़्यादा और तिगुना हो जाता है.”
हमने शुरुआत में बहुत खेला
अपनी बात पूरी करते हुए वकार यूनुस कहते है “दवाब हमेशा अधिक होता है, लेकिन शायद हमारे टाइम में, तुलनात्मक रूप से अधिक नही था क्योंकि हम अपने शुरुआती दिनों में बहुत क्रिकेट खेला करते थे. लेकिन फिर, हम वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ घुटने टेक देते थे. जैसा कि मैंने कहा, खिलाड़ी इन दिनों प्रेशर को अच्छी तरह से संभाल रहे हैं. ये मैच विजेता, जिनका मैंने पहले जिक्र किया था, वे हमें मैच जिताएंगे.”
यह भी पढ़े:- आस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई जसप्रीत बुमराह के बार-बार चोटिल होने की वजह, जानेंगे रह जाएंगे दंग
पकिस्तान प्रेशर से निपट लेती है
वही वकार ने बात करते हुए बताया के अब पाकिस्तान की टीम प्रेशर अच्छी तरह से हैंडल कर लेती है. वही वह कहते है के पाकिस्तान की टीम दबाओ का पिछले कुछ वक्त से अच्छा सामना कर रही है. उनका यह भी कहना है के जगह मायने नहीं रखती भारत हो या पाकिस्तान अगर टीम का प्रक्रिया पर नियंत्रण है तो वह कौशल एवं योजनाओं को अच्छी तरह से लागू कर सकती है. वही बाबर और शाहीन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा हमारे पास मैच विनर है, हमारे पास ऐसे खिलाड़ी है जो अकेले दम पर मैच जिताने का दम रखते है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें