IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला एकतरफा रहा. भारत ने पाकिस्तान को सुपर 4 में एक तरफा हराया. वहीं इस से पहले का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस मुकाबले के बाद पाकिस्तानी टीम के साथ-साथ पाकिस्तानी फैंस को भी बड़ा झटका लगा है. इसके साथ ही पाकिस्तान को एक और खामियाजा भरना पड़ा. दरअसल भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के दो बड़े खिलाड़ी चोटिल गए थे.
हारिस रऊफ ने क्या कहा
‘Kya larai krloon Indians ke sath, cricket hay yeh jang thori hay’ – Haris Rauf 🔥❤️
Haris responds to a question on aggression in the India vs Pakistan match ✅ #CWC23pic.twitter.com/DgOJRCXPVj
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 25, 2023
दरअसल पाकिस्तान में एक इवेंट के दौरान हारिस रऊफ से एक सवाल पूछा गया. दरअसल हारिस रऊफ से भारत और पाक के भिड़त के बारे में पूछा गया जिसका जवाब देते हुए हरीश रऊफ ने कहा यह जंग थोड़ी है जो लड़ाई कर लूं. हारिस से इवेंट के दौरान पूछा गया कि “अब भारत-पाक के मैच में पहले जैसा एग्रेशन देखने को नहीं मिलता है, जो पहले के तेज गेंदबाज करते थे.” जिसका जवाब देते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ी ने कहा ““तो क्या लड़ाई कर लूं उनके साथ, क्रिकेट खेल रहे हैं कोई जंग थोड़ी चल रही है. एग्रेशन रहता है बिल्कुल. बाकि लोगों को भरोसा हो या न हो हमें भरोसा है कि हम सबसे बेस्ट टीम हैं. हम अपना बेस्ट देंगे. हम लोगों को नहीं देखते कि लोग आपका यकीन करें या नहीं करें.”
ये भी पढ़े:IND vs AUS: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने खेला यह मज़ेदार खेल, देखें किसने मारी बाज़ी
पाकिस्तान को बड़ा झटका
दरअसल भारत के मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह और हारिस रऊफ चोटिल हो गए थे. जिसके बाद यह दोनो ही खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में नही उतरे थे. जिसका बुक्तान पाकिस्तान की टीम को करना पड़ा था और श्रीलंका से हार एशिया कप से बाहर हो गई थी. आपको बता दें विश्व कप के लिए घोषित किए गए पाकिस्तान टीम में नसीम शाह का नाम नही है. चोट के कारण वह विश्व कप नही खेलेंगे. जबकि इस टीम में हारिस रऊफ को शामिल किया गया है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें