Site icon Bloggistan

IND vs AUS के बीच पहला T20 मुकाबला आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS: विश्वकप में भारी शिकस्त के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 सीरीज का आगाज़ आज से होने जा रहा है. ये सीरीज दोनो टीमों के बीच भारत में खेला जाएगा. आज का मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. भारतीय समय अनुसार ये मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. भारत ने इस मुकाबले में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. वहीं सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे.

जानें मौसम का हाल

मौसम की बात करे तो विशाखापत्तनम में मौसम लगभग साफ रहेगा. आसाम में घने बादल छाए रहेंगे. वहीं हल्की बारिश की भी संभावना है. हालाकि बारिश के कारण मुकाबला धूमिल नही होगा. टी 20 विश्वकप से पहले दोनो टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद अहम है.

ये भी पढे़ : क्या होता है IPL Trade? नियम से लेकर सबकुछ यहां जानें

पिच रिपोर्ट

पिच की बात करे तो ये पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के अनुकूल है. इस पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस मुकाबले में गेंदबाजों को भी इस पिच पर काफी मदद मिलेगी. आखिरी बार इस पिच पर मुकाबला 2022 में खेला गया था. तब इस पिच पर एक अच्छा 170 से अधिक स्कोर खड़ा हुआ था.

भारत की प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान, मुकेश कुमार.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

स्टीव स्मिथ, मैट शॉर्ट, एरॉन हार्डी, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), शॉन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version