Site icon Bloggistan

IND vs AUS: जीत के बाद भावुक हुए कप्तान Surya Kumar Yadav, इस खिलाड़ी की जम कर की प्रशंसा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज टी 20 सीरीज का अंतिम मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. ये सीरीज को भारत ने 4-1 से अपने नाम किया. वहीं सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में पहली सीरीज जीती. जीत के बाद कप्तान सूर्या काफी खुश नज़र आए. उन्होंने खिलाड़ियों की जम कर प्रशंसा की. वहीं कप्तान सूर्या की अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से करारी शिकस्त दी.

क्या बोले कप्तान सूर्या

जीत के बाद कप्तान सूर्या ने कहा “यह एक अच्छी सीरीज थी. जिस तरह से लड़कों ने अपना कौशल दिखाया वह सराहनीय था. हम निडर होना चाहते थे, जब हम बीच में थे तो हम आनंद लेना चाहते थे.” वहीं सूर्या ने आगे कहा “मैंने लड़कों से कहा, जो भी सही हो वो करो और बस अपने खेल का आनंद लो और उन्होंने वैसा ही किया.” वहीं वॉशिंगटन सुंदर पर सूर्या ने कहा “इससे बहुत खुश हूं. अगर सुंदर वहां होता तो यह एक ऐड- ऑन होता. चिन्नास्वामी में 200+ का पीछा करना आसान है. 160-175 यहाँ एक पेचीदा बात बताई गई है. 10 ओवर के बाद, मैंने लड़कों से कहा कि हमारा खेल जारी है.”

ये भी पढे़ :MS Dhoni के गुरु मंत्र पर चला ये कप्तान, खेली तूफानी पारी, धोनी को लेकर कही बड़ी बात

अर्शदीप के किया चमत्कार

आपको बता दें सीरीज का अंतिम मुकाबला काफी काफी दिसचस्प था. ये मुकाबला अंतिम ओवर तक गया. अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. तभी कप्तान ने गेंद अर्शदीप को थमाई थी. अर्शदीप ने अंतिम ओवर काफी सटीक डाला. अंतिम ओवर में अर्शदीप में 3 रन देकर एक विकेट चटकाए. और अंत में भारत ने ये मुकाबला 6 रनो से अपने नाम किया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version