Site icon Bloggistan

ICC World Cup: मुश्किल में आ गई न्यूजीलैंड की टीम, मिल रहें ये झटके पर झटके

ICC World Cup

Team New Zealand

ICC World Cup: विश्व कप 2023 से पहले सभी टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तैयारी कर रहीं हैं. वहीं इसी क्रम में न्यूजीलैंड की टीम भी भारत में विश्व कप खेलने के लिए तैयारी में जुटी हुई है. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है, दरअसल न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउथ विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा नहीं हो सकेंगे. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए वह चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हें सर्जरी के दौर से गुजरना होगा.

यह खिलाड़ी हो सकता है बाहर

Tim Southee

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे ओडीआई मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की तेज गेंदबाज कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गए थे. चौथे वनडे मुकाबले में जब जो रूट ने बाल को हिट किया तब टीम उस बाल को पकड़ने गए और उसी के कारण उनके हाथ की उंगली में चोट लग गया. जिसके बाद वह उसी समय काफी दर्द में दिखे और मैदान छोड़कर चले भी गए थे. मैच के बाद जब उनकी उंगली का एक्सरे कराया गया तब पता चला कि उन्हें सर्जरी के दौर से गुजरना पड़ेगा. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं की टिम न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा नहीं हो सकते हैं.

कोच ने क्या कहा

Tim Southee

वही इस मामले में और जानकारी देते हुए न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बताया कि टीम चौथे मुकाबले में चोटिल हो गए थे और अब उनके अंगूठे में पिन और स्क्रू डाले जाएंगे. इसके बाद यह देखना होगा कि वह दर्द को बर्दाश्त कर पाते हैं या नही. वही सर्जरी के बाद उन्हें कुछ वक्त तक आराम दिया जा सकता है. वही कोच का यह भी मानना है कि विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में जो के 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड खेला जाना है. उससे पहले टिम पूरी तरह से फिट हो सकते हैं और टीम में वापसी कर सकते हैं. अब देखने वाली बात यह होगी के क्या न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम टीम में वापसी कर पाते हैं या नहीं.

Exit mobile version