ICC World Cup: 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप मुकाबले की मेज़बानी भारत कर रहा है. जिसके लिए सभी टीमें भारत आ चुकीं हैं. विश्वकप का आगाज़ भले ही 5 अक्टूबर से हो रहा हो लेकिन इससे पहले साथी टीमें वार्मअप मुकाबला खेलेंगी. टीमों के बीच यह वार्मअप मुकाबला आज यानी 29 सितंबर से शुरू हो रहा है. वहीं भारत को अपना पहला मुकाबला कल यानी 30 सितंबर को खेलना है.
गुवाहाटी पहुंची भारतीय टीम
✈️ Touchdown Guwahati
— BCCI (@BCCI) September 28, 2023
Up next 👉 #CWC23 🏆#TeamIndia pic.twitter.com/D76SE2mvCx
भारत का पहला वार्मअप मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के साथ होने वाला है. यह मुकाबला भारत के शहर गुवाहाटी में होगा. भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला दिन के 2 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है. गुवाहाटी पहुंचते ही भारतीय टीम का जबरदस्त स्वागत हुआ. गुवाहाटी एयरपोर्ट पर भरी मात्रा में भारतीय फैंस दिखाई दिए जो टीम इंडिया को सपोर्ट करने आए थे. वही कई फैंस ने खिलाड़ियों के साथ सेल्फी भी ली. वही होटल पहुंचते ही भारतीय टीम का जबरदस्त स्वागत देखने को मिला. भारतीय टीम कल इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वार्मअप मुकाबला खेलेगी.
टीम के साथ अश्विन भी
वहीं एयरपोर्ट पर एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा. दरअसल टीम इंडिया ने के साथ घटक ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी दिखाई दिए. अश्विन को कल ही भारतीय टीम के वर्ल्डकप स्क्वॉड में शामिल किया गया है. दरअसल अक्षर पटेल एशिया कप के दौरान चोटिल हो गाएं थे, जिनकी जगह पर अश्विन को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. आपको बता दें अश्विन एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा नही थे. उन्हे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज में अक्षर की जगह रखा गया था. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और टीमनके विश्वकप स्क्वॉड में अपनी जगह बनाई.