Site icon Bloggistan

ICC World Cup: अपनी टीम के इस प्लेयर पर भड़के शाकिब अल हसन,बता डाला सेलफिश,जानें पूरा मामला

ICC World Cup

Tamim Iqbal and Shakib Al Hasan

ICC World Cup: 5 अक्टूबर से भारत में विश्वकप का आगाज़ हो रहा है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश की टीम में दरार देखने को मिल रहा है. दरअसल बांग्लादेश के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने टीम पर बड़े आरोप लगाए हैं. वही इन सवालों का कप्तान शाकिब अल हसन ने जवाब भी दिया है. वही शाकिब ने जवाब देते हुए तमीम के सवालों को बचकाना बताया. इसके साथ ही उन्होंने तमीम इकबाल को सेलफिश तक कह डाला.

क्या है मामला

Shakib Al Hasan

ऐसी खबरे आने लगी के तमीम को निचले स्थान पर बल्लेबाज़ी या फिर शुरुआती मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता हैं. इसका जवाब देते हुए कप्तान शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के टी-स्पोर्ट्स से कहा “जैसा कि मैंने कहा, मैंने इस तरह की किसी भी बात पर चर्चा नहीं की है. इसलिए मुझे नहीं पता कि यह सवाल कहां से आ रहा है. अगर किसी ने ऐसा कहा है, तो मुझे यकीन है कि एक ख़ास व्यक्ति ने यह किया है. मुझे इस बातों में कुछ भी बुरा नहीं दिख रहा है।”

क्या बोले शाकिब अल हसन

Shakib Al Hasan

वहीं शाकिब आगे कहते हैं “तो अगर किसी ने यह बात रखा है, तो इसमे कुछ गलत है क्या? या फिर ऐसा कि आप इस तरह की बातें रख ही नहीं सकते? यह ऐसा है कि जैसे आपको किसी एक विशेष व्यक्ति को बताना है कि आप जो चाहें वह करें? यह बिल्कुल बचकाना व्यवहार है जिसमें कोई ये कह रहा है कि यह मेरा बल्ला है, केवल मैं ही खेलूंगा।”

विश्वकप के लिए बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास (उप-कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन , तंजीद हसन, तंजीम हसन, महमुदुल्लाह.

Exit mobile version