Site icon Bloggistan

ICC World Cup: न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को दी शिकस्त, नही काम आया रिज़वान का शतक

ICC World Cup, Team New Zealand

Team New Zealand

ICC World Cup का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने वाला है. इसी विश्वकप को लेकर आज पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच वार्मअप मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टैडियम में हुआ. इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की. विश्वकप से पहले पाकिस्तान की टीमंके लिए भारत में यह पहली हार थी. दरअसल भारत की ज़मीन पर करीब 7 साल बाद पाकिस्तान की टीम मुकाबला खेल रही है.

कैसा रहा मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट खोकर 50 ओवर में 345 रन बनाए. वही इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने अर्धशतकीय वा विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान ने शतकीय पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने मात्र 43.4 ओवर में ही यह लक्ष्य पूरा कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका मात्र 4 रन पर लगा जब इस मुकाबले में कन्वे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उसके बाद रचिन रवींद्र और विलियमसन ने मिल कर पारी को संभाला. रचिन रवींद्र ने 72 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 97 रन बनाए.

ये भी पढ़े:ICC World Cup: बांग्लादेश ने श्रीलंका को रौंदा, तीन बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक

चार खिलाड़ियों ने खेली अर्धशतकीय पारी

Kane Williamson

वहीं इसके बाद विलियमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली. विलियमसन ने 50 गेंदों में 54 रन बनाए. वहीं डेरिल मिशेल ने भी न्यूजीलैंड की टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. डेरिल मिशेल ने 57 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन बनाए. वही न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमैन ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. मार्क चैपमैन ने धुंआधार पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रन बनाए.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version