ICC World Cup: भारत की मेजबानी में आज विश्वकप का 6 मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है. यह मुकाबला न्यूज़ीलैंड बनाम नीदरलैंड हो रहा है. इस मुकाबले में नीदरलैंड की तीन ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. न्यूज़ीलैंड ने इस मूवेबल में काफी धीमी शुरुआत की. लेकिन विकेट को संभल कर चले. वहीं न्यूजीलैंड में एक नाम इन दोनो काफी चर्चे में है. हम बात कर रहें हैं रचिन रविंद्र की. रचिन ने अपने बल्लेबाजी से सबको चौका दिया है. आईए जानते हैं कौन हैं रचिन रविंद्र और क्या है इनका भारत से कनेक्शन.
नाम के पीछे है रहस्य
Time to bowl in Hyderabad! Will Young (70), Tom Latham (53) and Rachin Ravindra (51) top scoring in the batting effort. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring | https://t.co/yjDWlW2uBm #CWC23 pic.twitter.com/wm1qz126sk
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 9, 2023
इवजलैंड के वेलिंग्टन में 18 नवंबर 1999 को रचिन का जन्म हुआ. रचिन के पिता रवि कृष्णमूर्ति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. रचिन के पिता का ताल्लुक़ कर्नाटका के बैंगलोर से है. 90 के दशक में रचिन के घरवालों ने भारत छोड़ दिया था और न्यूज़ीलैंड शिफ्ट हो गए थे. यही रचिन का जन्म भी हुआ. रचिन के नाम के पीछे भी एक बड़ी अनोखी कहानी है. रचिन के पिता क्रिकेट के बड़े शौकीन थे और वह राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बड़े फैन थे. रचिन के पिता ने राहुल का र और सचिन का चिन लेकर अपने बेटे का नाम रचिन रखा.
ये भी पढ़ें:ICC World Cup: बांग्लादेश ने जीता टॉस, इंगलैंड को दिया न्योता, जानें प्लेइंग इलेवन
रचिन ने खेली शानदार पारी
वहीं आपको बता दें रचिन ने वार्मअप मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया था. रविंद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ वार्मअप मुकाबले में 97 रनो की पारी खेली थी. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में रविंद्र ने धुंआधार पारी खेली थी. रविंद्र ने 123 रनो की नाबाद पारी खेली थी. वहीं आज नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें